Father’s Day 2023: फादर्स डे के खास अवसर पर पापा को दें ये गिफ्ट, नहीं रहेगा उनके खुशी का ठिकाना

Must Read

Father’s Day 2023: पिता का नाम आते है किसी भी व्यक्ति के अंदर अपने आप एक बड़ी सकारात्मक उर्जा आ जाती है. पिता के लिए कोई दिन नहीं होता बल्कि हर दिन ही पिता का होता है. कल यानी 18 जून को विश्व भर में फादर्स डे मनाया जाएगा. वहीं इसको लेकर विभिन्न देशों में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है. कई जगहों में पर पिता को गिफ्ट करने के लिए उपहार ढूंढे जा रहे हैं तो वहीं कई स्थानों पर पिता को सरप्राइज करने की तैयारी की जा रही है. अब भारत में भी इस दिन को मानने का चलन है.

ऐसे में हम भी आपके लिए कुछ खास लाए है. जिससे आप अपने पापा को एक शानदार तोहफा दे सकते हैं. वो ना कोई किमती धातू खरीदकर या कोई महंगा उपहार खरीदकर बल्कि सिर्फ कुछ लाइन अच्छे से उनको बोलकर. इसके लिए आपको बस नीचे दी गई पंक्तियों के साथ अपने पापा को विश करना है.

इन लाइनों से पापा को करें विश

दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया

सारा जहां है वो, जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैंने
मेरे प्यारे पापा हैं वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैंने.

पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं
कह दो एक बार तो मेरी जान आपके नाम कर दूं,
आपन ही तो इन सांसो को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है.

दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा

यह भी पढ़ें-

ट्रोलिंग के बाद Manoj Muntashir Shukla ने दिया जवाब, ‘समय की मांग के अनुसार लिखे गए डायलॉग, कुछ भी अभद्र नहीं’

Latest News

18 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This