दिल्ली बम धमाके में NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी उमर को पनाह देने वाला 7वां आरोपी गिरफ्तार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Bomb Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए भीषण कार बम धमाके के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. हरियाणा के फरीदाबाद जिले के धौज क्षेत्र का रहने वाला सोयब अहमद इस केस में सातवां गिरफ्तार आरोपी है.

एनआईए ने जारी की प्रेस रिलीज (Delhi Bomb Blast)

एनआईए के अनुसार, सोयब ने मुख्य आरोपी आतंकवादी उमर उन नबी को धमाके से ठीक पहले सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराया था और उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया था. एनआईए की जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, केस नंबर आरसी-21/2025/एनआईए/डीएलआई में पहले ही छह मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें आतंकी उमर उन नबी के करीबी साथी शामिल हैं, जो धमाके की पूरी साजिश में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. सोयब की गिरफ्तारी के बाद अब जांच का दायरा और व्यापक हो गया है.

जांच से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए

एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि सोयब ने उमर को न केवल अपने घर में पनाह दी थी, बल्कि उसे विस्फोटक सामग्री पहुंचाने, सुरक्षित रास्ते बताने और फरार होने में भी मदद की थी. उसकी लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. एनआईए को शक है कि सोयब का ताल्लुक किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से भी हो सकता है. फिलहाल सोयब को दिल्ली लाया जा रहा है और उसे विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा. एजेंसी ने 10 दिन की रिमांड की मांग की है ताकि उससे पूछताछ कर बाकी फरार आरोपियों तक पहुंचा जा सके.

एक साथ चल रहे सर्च ऑपरेशन

एनआईए ने देश के कई राज्यों में छापेमारी तेज कर दी है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक साथ सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. धमाका इतना शक्तिशाली था कि लाल किले के आसपास खड़ी कई गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी.

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद राजनीति को लेकर जस्टिस गवई ने स्पष्ट किया रूख, बाले- स्वीकार नहीं करूंगा…

Latest News

पाकिस्तान की धुनाई के बाद ब्रह्मोस की फैन बनी दुनिया, 450 मिलियन डॉलर की हो गई डील

India BrahMos Missile : एक बार फिर भारत की रक्षा तकनीक और रणनीतिक कूटनीति ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version