Good News: मात्र 3 लाख से कम कीमत पर घर लाएं ये CNG कार, हाथ से निकल न जाए मौका

Must Read

Second hand CNG Car Best Price: इस समय डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम के बीच सीएनजी कार की डिमांड भारतीय बाजार में काफी ज्यादा है. दूसरी कार के मुकाबले इनको खरीदने में भी लाखों रुपये चुकाने पड़ेंगे. अगर बात करें पेट्रोल मॉडल कार की, तो इसके मुकाबले उसी मॉडल का सीएनजी वर्जन लगभग 1 लाख रुपये महंगा मिलेगा.

इसलिए लोग सस्ती सीएनजी कार की सवारी करना चाहते हैं. ये उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जो सस्ते में सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं. बता दें कि मार्केट में सेकेंड हैंड सीएनजी कार के भी ढे़रों ऑप्शन मौजूद हैं. इसलिए हम आपके लिए महज 3,00,000 में पुरानी सीएनजी कारों के विकल्प लेकर आए हैं. खास बात ये है कि हमने ये कार Cars24 पर खोजा है. 

हुंडई आई 10 की SPORTZ 2011 मॉडल
आपको बता दें कि सीएनजी हुंडई आई 10 की  2011 मॉडल कार 2.4 लाख रुपये मिल रही है. इस कार का कलर ग्रे है. खास बात ये है कि कार का सेलर फर्स्ट ओनर है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP-32 है. इसमें मैनुअल गियरबॉक्स में है. वहीं, इंश्योरेंस की बात करें, तो वह Nov 2023 तक वैलिड है. 

हुंडई ईयॉन MAGNA PLUS 2016 मॉडल
आपको बता दें कि हुंडई ईयॉन (Hyundai Eon) को भी आप सीएनजी में खरीद सकते हैं. यह 2016 मॉडल वाली कार है, जो अब तक 78,758 km चल चुकी है. इसके लिए 2.79 लाख रुपये की डिमांड की गई है. कार का कलर सफेद है. सेलर सेकेंड ओनर है. वहीं, कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UP-14 है.

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट LXI 2011 मॉडल
आपको बता दें कि आप अगर मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी कार लेना चाहते हैं, तो इसका 2011 मॉडल उपलब्ध है. ये कार अब तक 80,296 km चल चुकी है. इस कार के लिए 2.68 लाख रुपये की डिमांड है. इस कार रंग सफेद है. सेलर कार का दूसरा ओनर है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-5C से है. 

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 LXI 2016 मॉडल
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की भी खूब डिमांड है. अगर आप मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, 2016 सीएनजी मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए 2.91 लाख रुपये की डिमांड की गई है. ये कार अब तक 98,080 km चल चुकी है. खास बात ये है कि कार का कलर ब्लैक है. वहीं, सेलर फर्स्ट ओनर है. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UP-32 है. इसमें भी मैनुअल गियरबॉक्स है. इस कार का इंश्योरेंस Nov 2023 तक वैलिड है. 

Latest News

भारत और श्रीलंका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी विकास तेज, दोनों देशों के बीच संबंध हो रहे मजबूत

India And Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं. इसको लेकर श्रीलंका...

More Articles Like This