31 जनवरी से पहले करा लें Fastag KYC अपडेट, वरना ब्लैकलिस्ट में आने को रहें तैयार, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Fast Tag KYC Update: अगर आपके पास गाड़ी है, तो जरूर ही आपने फास्ट टैग लगाया होगा. कई वाहनों पर फास्ट टैग तो लगे हैं, लेकिन उनकी केवाईसी अधूरी है. ऐसे में अगर अभी तक भी आपने अपने फास्टैग की केवाईसी नहीं कराई है, तो जल्द से जल्द करा लें. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ऐसे वाहनों के फास्ट टैग को ब्लैकलिस्ट करने जा रहा है, जिनकी केवाईसी नहीं पूरी है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसके लिए आखिरी तिथि 31 जनवरी तय की है.

इसलिए आप सुनिश्चित करें कि आपके फास्टैग का केवाईसी अपडेट हो. इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य कई वाहनों के लिए सिंगल फास्टैग का उपयोग करने या किसी विशेष वाहन से कई फास्टैग को जोड़ने के यूजर बिहेवियर पर रोक लगानी है. अगर आपने अब तक अपना फास्ट टैग केवाईसी नहीं कराई है, तो आप आसानी से करा सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

कैसे करें केवाईसी अपडेट

  • सबसे पहले बैंक-लिंक्ड फास्टैग वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर का प्रयोग करते हुए लॉग इन करें और ओटीपी डालें.
  • इसके बाद माय प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं और केवाईसी टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे एड्रेस प्रूफ जैसी जानकारी भरें.
  • इतना करने के बाद आपकी केवाईसी अपडेट हो जाएगी.
  • अब केवाईसी पेज पर आपका केवाईसी स्टेटस दिखाई देगा.

कैसे चेक करें फास्ट टैग स्टेटस अपडेट

  • इसके लिए fastag.ihmcl.com पर जाकर फास्टैग स्टेटस चेक कर सकते हैं
  • जब वेबपेज खुले इसके बाद ऊपरी दाएं भाग में लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
  • अब लॉग इन करने के बाद ओटीपी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा
  • लॉगइन करने के साथ डैशबोर्ड पर माय प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें
  • अब आप माय प्रोफाइल पर अपने फास्टैग का केवाईसी स्टेटस और अन्य जानकारी मिलेगी.

बता दें कि आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड का उपयोग किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स को तगड़ा झटका! चैट बैकअप के लिए देने होंगे पैसे

Latest News

Haryana Assembly Elections: विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक इतने फीसदी मतदान

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में आज राज्य की सभी 90 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से...

More Articles Like This