शुरू हुआ कालका-शिमला के बीच हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन, सैलानियों को होगी सहूलियत

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Holiday Special Train: कालका शिमला हेरिटेज ट्रैक को यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर की श्रेणी में रखा गया है. अब भारतीय रेलवे द्वारा कालका शिमला हैरिटेज ट्रैक पर 18 दिसंबर से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पहले दिन इस गाड़ी में 80 फीसदी सीटें फुल रहीं. बता दें कि कालका से 12.20 बजे ये गाड़ी रवाना हुई. वहीं, शाम 6.25 बजे ये ट्रेन शिमला पहुंची.

कब तक होगा ट्रेन का संचालन

बता दें कि इस दौरान सोलन के धर्मपुर, बड़ोग, सोलन शहर में ट्रेन के स्टाप बनाए गए हैं. हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन क्रिसमस और नए साल से पहले शिमला आने वाले सैलानियों की सुविधा को देखते हुए शुरू की गई है. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर से 15 जनवरी 2024 तक इस ट्रेन को चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: New Year Celebration: नए साल पर जश्न के लिए इन जगहों का करें रुख, बेहद ही शानदार होता है सेलिब्रेशन

ट्रेन की संरचना

जानकारी दें कि इस ट्रेन में कुल 7 कोच हैं, ट्रेन में 3 जनरल कोच है, दो चेयरकार है, दो फर्स्ट क्लास के डिब्बे लगे हैं. फर्स्ट क्लास के डिब्बे के लिए किराया प्रति यात्री 790 रुपये है, चेयरकार (ईवी) का किराया 945 है. साथ ही अगर बात करें सेकेंड क्लास डिब्बे की तो इसके लिए आपको 75 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, जनरल डिब्बे का किराया 50 रुपये है. आपको बता दें कि अन्य ट्रेनों के मुकाबले हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का किराया ज्यादा है. इसमे कुल 206 सीटें हैं.

उमड़ रहा सैलानियों का हुजूम

शिमला को हिल्स का क्वीन कहा जाता है. हर साल क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं. उनके लिए हॉलीडे स्पेशल ट्रेन रलवे द्वारा चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस समय कालका और शिमला के बीच 7 विशेष गाड़िया चलाई जा रही है. इनमें हिमालयन क्वीन, शिवालिक डील्कस, कालका शिमला एक्सप्रेस, हिमदर्शन, कालका शिमला मेन ट्रेन है. सैलानियों के लिए अब हॉलीडे स्पेशल चलाने का काम किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि शिमला कालका ट्रेक 108 साल पुराना है. इसे धरोहर का दर्जा प्राप्त है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version