पाकिस्तान ने अचानक अफगानों को दिया देश छोड़ने का आदेश, कहा- 45 मिनट में समेटें सामान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Afganistan: पाकिस्तान में रह रहे अफगानों को अचानक एक आदेश मिला. इस आदेश में स्‍पष्‍ट तौर पर कहा गया कि आपको अपना सामान पैक करने और पाकिस्तान हमेशा के लिए छोड़ने के लिए सिर्फ 45 मिनट मिलेंगे. इस आदेश के बाद पाकिस्तान में रह रहे अफगानों जैसे दुनिया ही पलट गई.

45 मिनट में पाकिस्तान छोड़ने का आदेश

दरअसल, पाकिस्तान में रहने वाले 42 वर्षीय अफगानी शेर खान ने बताया कि वह वहां एक ईंट भट्ठे पर काम करते थें, इसी बीच जब वो काम पर से घर लौटे तो सादे कपडें में दरवाजे पर पुलिस कर्मी खड़ी थी. इस दौरान पुलिस ने उनसे कहा कि आपको 45 मिनट में पाकिस्तान छोड़ने का आदेश है. यह सुनते ही उसकी दुनिया पलट गई.

हालांकि इस आदेश के बाद उन्‍होंने खान और उसकी पत्नी ने अपने नौ बच्चों के लिए रसोई का कुछ सामान और कपड़े समेट लिए, बाकी सबकुछ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में अपने घर पर छोड़ दिया. फिलहाल वो अफगान सीमा के पार तोरखम में बने एक शरणार्थी शिविर में रह रहे हैं.

अब तक 10 लाख अफगानों ने छोड़ा पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान सरकार का कहना है कि देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों पर कार्रवाई के लिए अक्‍टूबर 2023  से ही चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक लगभग 10 लाख अफगान नागरिक पाकिस्तान छोड़ चुके हैं. वहीं, अभी लाखों लोग पाकिस्‍तान में ही, उन लोगों को भी देश भगाने की पाकिस्‍तान की मंशा है.

पाकिस्तान ने अफगानों पर लगाया ये आरोप

दरअसल, पाकिस्तान ने अफगानों पर देश में हुए आतंकी हमलों का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि ये हमले अफगानिस्तान से योजना बनाकर किए गए थे. हालांकि, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान के इस आरोप को खारिज किया है. वहीं, पाकिस्तान सरकार का कहना है कि वह अफगानों को निशाना नहीं बना रही है और लोगों के साथ इंसानियत और इज्जत से पेश आ रही है. हालांकि, हकीकत यह है कि लोगों को कुछ ही घंटों में देश छोड़ने को मजबूर किया जा रहा है, जो मानवीय नहीं है.

इसे भी पढें:-पहले Asim Munir को आर्मी परेड डे पर निमंत्रण, फिर कश्मीर पर बात… अचानक पाकिस्तान का सगा क्यों हो गया अमेरिका?

Latest News

नए GST रेट्स को लेकर सरकार के समय पर जारी निर्देशों का एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री नेकिया स्वागत

एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री ने शनिवार को औषध विभाग, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA)और केंद्रीय औषधि...

More Articles Like This

Exit mobile version