मस्क के ट्रंप से माफीनामे का उनकी नेटवर्थ पर दिखा असर, एलन मस्क की हुई चांदी-चांदी

Elon Musk-Donald Trump : पिछले कुछ दिनों में टेस्ला सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्ते सुधरने के संकेत मिल रहे हैं. बता दें कि ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ के बारे में तीखी आलोचना करने के बाद अब टेक बिलेनियर मस्क ने उनसे माफी मांगी है. इसी दौरान मस्क की नेटवर्थ में भी जबरदस्त उछाल आया है.

मस्‍क के नेटवर्थ में बढ़ोत्‍तरी

बता दें कि फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलेनियर रैंकिंग के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ 411.4 बिलियन डॉलर से बढ़कर 191 मिलियन डॉलर हो गई है. इसके साथ ही मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि पिछले कुछ दिनों में ट्रंप के द्वारा किए गए पोस्‍ट पर मुझे खेद है. जानकारी के मुताबिक, इस पोस्‍ट को लेकर बात कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गई थी. ऐसे में एलन मस्क की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स की फोन पर वार्तालाप के दौरान दोनों पक्षों के आपस में सुलह कर लेने को लेकर चर्चा की.

अमेरिका के लोगों के कारोबार पर फोकस  

वहीं दूसरी तरफ प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट मीडिया से बात करते हुए बताया कि ट्रंप ने मस्क के माफीनामे को स्वीकार किया है और वह इसकी सराहना करते हैं. इस दौरान प्रेस सचिव का कहना है कि हम अमेरिका के लोगों के काम और कारोबार पर फोकस करना जारी रखेंगे.

इस बात पर हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक, ट्रंप और मस्क की बीच विवाद लाए गए टैक्‍स बिल की सार्वजनिक रूप से निंदा करने पर हुई थी जिसे उन्होंने फिजूलखर्ची बताया था. उनका कहना था कि यह जनता के पैसों की बर्बादी का बिल है और इस पर ज्यादा चर्चा न हो सके इसलिए इसे रातोंरात पास कर दिया गया.

ट्रंप ने मस्‍क पर जताई नाराजगी

इसी दौरान ट्रंप ने मस्‍क पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें इस बिल की पूरी जानकारी थी तब उन्‍होंने कोई प्रतिक्रिया क्‍यों नहीं दी. जैसे कि मस्क को पता चला कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी में कटौती की जा रही है,  तो उन्हें समझ आया कि इससे उनकी कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान होगा. ऐसे में ट्रंप ने मस्क को धमकी देते हुए सरकारी सब्सिडी खत्म कर देने की भी बात कही थी.

 

Latest News

मनोज कुमार सिंह रिटायर, Shashi Prakash Goyal यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है. उन्होंने बुधवार...

More Articles Like This

Exit mobile version