US: अलास्का में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Alaska Earthquake: अमेरिकी राज्य अलास्का में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप उठी. इस भूकंप का केंद्र अलास्का के पॉपोफ आइलैंड पर सैंड पॉइंट के पास जमीन से 36 किलोमीटर नीचे था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई. भूकंप आने के तुरंत बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई, हालांकि इसे कुछ ही घंटों के बाद वापस ले लिया गया. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. इससे पहले 16 जुलाई को भी अलास्का में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका तीव्रता 5.1 मापी गई थी.

सुनामी की चेतावनी की गई थी जारी

बता दें कि अलास्का भूकंप के लिहाज से सबसे सक्रिय राज्य है. यह घटना प्रशांत प्लेट और उत्तरी अमेरिका प्लेट के टकराव के वजह से हुई. भूकंप के बाद, अलास्‍का भूकंप केंद्र ने तटीय अलास्का के कुछ इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी. हालांकि, लगभग एक घंटे बाद, खतरा कम होने पर चेतावनी को केवल कैंसिल कर दिया गया. बाद में, मौसम एजेंसी ने सभी सुनामी चेतावनियां, सलाह, निगरानी या खतरे रद्द कर दिए.

वीडियो में साफ दिखे भूकंप के झटके

अलास्का अर्थक्यूक सेंटर ने भूकंप के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर साझा किया. इस वीडियो के साथ लिखा कि हमें भूकंप का यह वीडियो सैंड पॉइंट के एक निवासी ने भेजा. यह भूकंप के केंद्र से लगभग 50 मील दूर है. हम उन लोगों के आभारी हैं जिन्होंने अपने अनुभव हमारे साथ साझा किए हैं. इससे दूसरों को समझने में मदद मिलती है कि भूकंप कैसा होता है और वे बेहतर तैयारी कर सकते हैं. जिस वीडियो को सेंटर की ओर से पोस्ट किया गया वह महज 6 सेकंड का है. हालांकि इसमें भूकंप के वजह से पार्किंग में खड़ी कारों को स्‍पष्‍ट रूप से हिलते हुए देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें :- इराकः शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

 

More Articles Like This

Exit mobile version