परमाणु ठिकानों पर हुए हमले के बाद बौखलाया ईरान, इजरायल को दी कड़ी चेतावनी

Must Read

Iran-Israel: अमेरिका के हमलों से 3 परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचने पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई बौखला गए हैं. और अब  इजरायल पर और भी घातक हमले शुरू कर दिए हैं. हालांकि, अमेरिका के किसी बेस को ईरान ने अभी तक टारगेट नहीं किया है. लेकिन ईरान द्वारा इजरायल पर उसका हमला और भी बढ़ता नजर आ रहा है. ईरान की न्यूक्लियर साइट पर अटैक के बाद आयतुल्लाह खामेनेई का पहला बयान सामने आया है.

खामेनेई की पहला बयान

खामेनेई ने एक्स पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में लिखा, ‘सजा जारी है. दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है, बहुत बड़ा अपराध किया है; उसे सजा मिलनी ही चाहिए और उसे सजा मिल भी रही है. उसे अभी सजा मिल रही है.’ खामेनेई ने एक पोस्टर भी साझा किया है.

खामेनेई ने इजरायल को दी चेतावनी

ईरान के न्यूक्लियर साइट पर हुए अटैक के बाद खामेनेई ने अभी सीधे तौर पर इजरायल को चेतावनी दी है. हालांकि, खामेनेई ने अपनी पोस्ट में अमेरिका का जिक्र नहीं किया है. ऐसी खबरें भी हैं कि ईरान अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

अभी कहां हैं खामेनेई?

खामेनेई को डर है कि इजरायल और अमेरिका उनकी हत्या कर सकते हैं. ऐसे में वे भूमिगत हो गए हैं और किसी अति सुरक्षित बंकर में छिपे हुए हैं. उन्होंने अपने इलेक्ट्रॉनिक संचार भी बंद कर दिए हैं और अपने कमांडरों से बात करने के लिए भरोसेमंद सहयोगी के जरिए संदेश पहुंचा रहे हैं.

ईरान ने 40 से ज्यादा मिसाइलें इजरायल पर दागीं

ईरान ने इजरायल पर हमले तेज कर अपनी सबसे बड़ी मिसाइल से अटैक किया है. ईरान ने इजरायल के शहरों पर खुर्रमशहर-4 मिसाइलें दागी हैं. खुर्रमशहर ईरान की सबसे घातक और दूर तक मार करने वाली मिसाइल है.

खुर्रमशहर-4 खैबर मिसाइल की रेंज 2,000 किलोमीटर है. ये अपने साथ 1,500 किलोग्राम के वारहेड ले जा सकती है. ईरान ने पिछले 24 घंटे में इजरायल पर 40 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं.

86 से ज्यादा लोग घायल

ईरान के हमलों ने इजरायल के हाइफा तेल अवीव समेत कई शहरों में तबाही मचाई है. 86 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ईरान की मिसाइलें इजरायल के कई शॉपिंग सेंटर, रिहायशी इलाकों के अलावा मिलिट्री टारगेट्स पर भी गिरी हैं.

इसे भी पढ़ें:-कप्तानी छोड़ने के फिराक में ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, दो शतक लगाकर रचा था इतिहास

Latest News

Happy Raksha Bandhan: भाई-बहन ऐसे दें रक्षाबंधन की बधाई, कभी कमजोर नहीं होगी रिश्ते की डोर

Happy Raksha Bandhan: सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. ये...

More Articles Like This