प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन की यात्रा पर पहुंचे हैं. बीते दिन उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी. वहीं, आज चीन से वो ऐतिहासिक तस्वीरें सामने आई हैं, जिसका दुनिया भर को लंबे समय से इंतजार था. SCO शिखर सम्मेलन से ठीक पहले पीएम मोदी, शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही मंच पर एक साथ नजर आए.
पुतिन ने पीएम मोदी को देखते ही उन्हें गले लगा लिया. दोनों नेताओं की हाथ मिलाते और गले लगते हुए तस्वीरें सामने आईं हैं. पीएम मोदी ने खुद यह तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘x’ पर शेयर की हैं.
PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है.” यह तस्वीरें ऐसे समय सामने आई हैं, जब रूस से तेल खरीदने का हवाला देकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% का टैरिफ लगाया है.
Always a delight to meet President Putin! pic.twitter.com/XtDSyWEmtw
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025