‘आप से मिलकर हमेशा खुशी होती है…’, ट्रंप टैरिफ के बीच गले लगे PM मोदी-व्लादिमीर पुतिन, देखें तस्वीरें

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन की यात्रा पर पहुंचे हैं. बीते दिन उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी. वहीं, आज चीन से वो ऐतिहासिक तस्वीरें सामने आई हैं, जिसका दुनिया भर को लंबे समय से इंतजार था. SCO शिखर सम्मेलन से ठीक पहले पीएम मोदी, शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही मंच पर एक साथ नजर आए.
पुतिन ने पीएम मोदी को देखते ही उन्हें गले लगा लिया. दोनों नेताओं की हाथ मिलाते और गले लगते हुए तस्वीरें सामने आईं हैं. पीएम मोदी ने खुद यह तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘x’ पर शेयर की हैं.

PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है.” यह तस्वीरें ऐसे समय सामने आई हैं, जब रूस से तेल खरीदने का हवाला देकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% का टैरिफ लगाया है.

Latest News

क्या मार्च 2026 तक बंद हो जाएगा 500 रुपये का नोट? PIB ने वायरल दावे की बताई सच्चाई

सोशल मीडिया पर मार्च 2026 तक 500 रुपये का नोट बंद होने का दावा वायरल है. PIB Fact Check ने साफ किया है कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है.

More Articles Like This