ट्रंप ने घटाया साउथ कोरिया पर लगा टैरिफ, कहा- ‘ट्रेड डील के बाद हमारे बीच अच्‍छा संबंध’

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America-South Korea: अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हाल ही में हुए नए व्यापार समझौते के बीच राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के रिश्‍ते काफी अच्‍छे है. इतना ही नहीं उन्‍होंने साउथ कोरिया पर लगे टैरिफ को भी घटा दिया है.

वहीं, मीडिया द्वारा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्‍युंग के साथ होने वाली बैठक को लेकर किए गए सवाल पर उन्‍होंने कहा कि यह बैठक दो हफ्तों के भीतर व्हाइट हाउस में होगी. वहीं, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून ने भी कहा कि इस बैठक के लिए तारीख तय करने पर बातचीत चल रही है.

राइस मार्केट’ को लेकर कोई नया प्रावधान नहीं

दरअसल, बुधवार को डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस व्यापार समझौते की घोषणा की. इसके तहत अमेरिका ने कोरिया पर लगाए जाने वाले “रेसिप्रोकल टैरिफ” को 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है. इसके बदले में दक्षिण कोरिया ने अमेरिका में निवेश करने और कुछ अन्य वादे किए हैं. इस दौरान दक्षिण कोरियाई सरकार ने स्‍पष्‍ट किया कि इस व्यापार समझौते में ‘राइस मार्केट’ को लेकर कोई नया प्रावधान नहीं है. वित्त, उद्योग और कृषि मंत्रालयों ने प्रेस रिलीज में कहा, “कोरिया-अमेरिका व्यापार समझौता चावल से जुड़ा नहीं है.”

क्‍या है दोनों देशों के बीच का समझौत?

बता दें कि गुरुवार को दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते के अनुसार, अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के लिए शुल्क दर 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दी है. इसके बदले में दक्षिण कोरिया ने वादा किया है कि वह आने वाले चार वर्षों में अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करेगा और 100 अरब डॉलर के अमेरिकी ऊर्जा उत्पाद (जैसे एलएनजी) खरीदेगा. वहीं, जानकारों का मानना है कि अमेरिका ने दक्षिण कोरिया पर यह दबाव डाला था कि वह अपने चावल और बीफ बाजार के द्वार उनके लिए खोले, खासकर 30 महीने से अधिक उम्र की गायों से बने अमेरिकी बीफ उत्पादों पर लगे प्रतिबंध को हटाने की बात की गई थी.

इसे भी पढें:-ट्रंप प्रशासन को बड़ा झटका, त्वरित निर्वासन के फैसले पर कोर्ट ने लगाई रोक, लाखों लोगों को होगा फायदा

More Articles Like This

Exit mobile version