अमेरिका में तूफान ने मचाई भारी तबाही, 7 लोगों की गई जान; अभी विनाशकारी बारिश और बाढ़ आनी है बाकी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Storm Death: अमेरिका के दक्षिण और मध्य-पश्चिम के इलाकों में आए विनाशकारी तूफान ने काफी तबाही मचाई है, जिसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस विनाशकारी भूकंप के कारण कई लोगों के घरों के छत उड़ गए, कई बिजली के खंभे गिर गए. इतना ही नहीं इस विनाशकारी भूकंप के चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्‍य कई लोग घायल भी हुए है.

मौसम विभाग और प्रशासन ने की ये अपील

ऐसे में हालात को देखते हुए मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. दरअसल, टेनेसी के गवर्नर बिल ली ने कहा कि देश में आएं भूकंप के बाद तलाशी अभियान जारी है. इस दौरान भयावह हालात बने हुए है, और लोग मुसीबत में हैं. उन्‍होंने बताया कि ओहायो से मिसिसिपी तक लगभग 15 लख लोग  तूफान की चपेट में हैं, जिनमें नैशविले, टेनेसी और ट्यूपेलो के लोग भी शामिल हैं.

बता दें कि ओक्लाहोमा से इंडियाना तक बवंडरों का विनाशकारी रूप देखने को मिला है. ऐसे में राष्ट्रीय मौसम सेवा का कहना है कि बिगड़े मौसम कारण कई राज्यों में अचानक बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच शनिवार को मध्य अमेरिका में लगातार भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

स्थिति और भी हो सकती है खराब

इसी बीच अमेरिकी मौसम विभाग ने सेवा ने आने वाले चार दिनों में एक फीट (30 सेंटीमीटर) से अधिक बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में माना जा रहा है कि यदि आगामी दिनों में बारिश होती है तो हालाह और भी खराब हो सकते है. फिलहाल स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र में बचाव टीमें अलर्ट हैं.

मौसम को लेकर वैज्ञानिको ने कहीं ये बात

दरअसल खराब मौसम को लेकर अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि अस्थिर वातावरण, तेज हवाएं, खाड़ी से देश के मध्य भाग में आने वाली नमी और दिन के समय की गर्मी खराब इसके लिए जिम्मेदार है. साथ ही आगामी दिनों में दक्षिण और मध्य-पश्चिम में भीषण बाढ़ का भी खतरा है, क्योंकि पूर्व की ओर बढ़ रहा भयंकर तूफान खतरनाक होता जा रहा है.

इसे भी पढें:-‘मुश्किल वक्त में म्यांमार के साथ है भारत’, थाईलैंड में जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात कर बोले पीएम मोदी

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This

Exit mobile version