Ukraine-America के बीच खनिज सौदे पर बनी सहमति, मसौदे पर जल्द हो सकता है हस्ताक्षर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Ukraine Mineral Deal: यूक्रेन और अमेरिका ने काफी लंबी बातचीत के बाद व्यापक आर्थिक समझौते के मसौदे की शर्तों पर सहमति जताई है, जिसमें दुर्लभ खनिजों के दोहन पर समझौता भी शामिल है. इस बात की जानकारी इस मामले से बंधित अधिकारियों के द्वारा दी गई है. उन्‍होंने बताया कि वो इस मामले में सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं हैं.

वहीं, सूत्रों के मुताबिक, काफी बातचीत के बाद दोनों पक्षों के अधिकारियों ने मसौदे पर सहमति जताई है, साथ ही यह सलाह भी दी है कि जल्‍द ही इस पर हस्ताक्षर किए जाने चाहिए. इसी बीच एक अधिकारी का कहना है कि कीव को उम्मीद है कि समझौते पर हस्ताक्षर करने से यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित होगा, जिसकी उसे तत्काल आवश्यकता है. जबकि एक अन्य यूक्रेनी अधिकारी का मानना है कि यह समझौता ज़ेलेंस्की और ट्रंप को यूक्रेन को सैन्य सहायता जारी रखने पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा और यही वजह है कि इस सौदे को अंतिम रूप देने के लिए कीव उत्सुक है.

अमेरिका दौरे पर जाएंगे जेलेंस्‍की

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेस के दौरान कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की शुक्रवार को वाशिंगटन आना चाहते हैं और एक ‘बहुत बड़े सौदे’ पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं. ट्रंप की यह टिप्‍पणी, पिछले सप्ताह दोनों नेताओं के बीच शत्रुतापूर्ण शब्दों के आदान-प्रदान के बाद सामने आई है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि अगर संघर्ष को समाप्त करने के लिए कोई समझौता होता है, तो यूक्रेन में किसी प्रकार के शांति सैनिकों की आवश्यकता होगी.

कीव ने वाशिंगटन के इस फैसले का किया विरोध

दरअसल, वाशिंगटन द्वारा यूक्रेन की प्राकृतिक संपदा में $500 बिलियन के अधिकार मांगे जाने के चलते ज़ेलेंस्की ने खनिज समझौते के पहले के मसौदे पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, जिसका कीव ने विरोध किया. उसका कहना है कि उसे अमेरिकी सहायता में इससे बहुत कम मिला है और इस सौदे में यूक्रेन की ज़रूरतों के अनुसार सुरक्षा गारंटी का अभाव है.

यूक्रेन को कब तक हथियार देगा अमेरिका

वहीं, खनिज सौदे के बदले यूक्रेन को मिलने वाले लाभ को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका द्वारा पहले ही $350 बिलियन प्रदान किए जा चुके हैं और बहुत सारे सैन्य उपकरण और लड़ने का अधिकार. ऐसे में अमेरिका द्वारा हथियार प्रदान करना जारी रखने की अवधि को लेकर किए गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि ‘यह कुछ समय के लिए आगे बढ़ सकता है, और शायद तब तक जब तक हम रूस के साथ सौदा नहीं कर लेते.’ हालांकि उन्होंने फिर से भविष्यवाणी की कि युद्ध जल्दी समाप्त हो सकता है, लेकिन ऐसा कब तक होगा इसके बारे में में उन्‍होंने कोई जानकारी नहीं दी.

इसे भी पढें:-Trump की निवेशकों के लिए नई ‘गोल्ड कार्ड’ योजना, अब 5 मिलियन डॉलर देकर पा सकेंगे अमेरिकी नागरिकता; जानिए क्या है पूरा मामला

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version