US में भारतीय महिला की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी एक्स-बॉयफ्रेंड भारत फरार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Woman Found Dead In US: अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में एक अपार्टमेंट के भीतर एक युवा भारतीय हेल्थकेयर प्रोफेशनल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि युवती के पूर्व प्रेमी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश की जा रही है, जो उसके लापता होने की रिपोर्ट करने के कुछ ही घंटों बाद देश छोड़कर भारत चला गया था.

3 जनवरी को कोलंबिया स्थित अपार्टमेंट में मिला शव

हॉवर्ड काउंटी पुलिस के अनुसार, एलिसॉट सिटी की 27 साल की निकिता गोडिशला का शव 3 जनवरी को कोलंबिया स्थित एक अपार्टमेंट में मिला. यह अपार्टमेंट उनके पूर्व साथी 26 वर्षीय अर्जुन शर्मा का बताया गया है. अर्जुन शर्मा भी भारत से हैं. पुलिस ने उन पर फर्स्ट और सेकंड-डिग्री मर्डर का आरोप दर्ज किया है. अर्जुन भारत के लिए उड़ान भर चुका है, इसकी पुष्टि होने के बाद अमेरिकी एजेंसियां उसे तलाशने और गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हैं.

भारत फरार पूर्व प्रेमी Indian Woman Found Dead In US

पुलिस ने बताया कि 2 जनवरी को अर्जुन शर्मा ने निकिता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने कहा था कि उसने निकिता को आखिरी बार 31 दिसंबर को अपने अपार्टमेंट में देखा था, जो ट्विन रिवर्स रोड के 10100 ब्लॉक में स्थित है. बाद में पुलिस को पता चला कि उसी दिन अर्जुन शर्मा अमेरिका छोड़कर भारत चला गया. 3 जनवरी को पुलिस ने अपार्टमेंट की तलाशी ली, जहां निकिता का शव चाकू के घावों के साथ मिला. पुलिस का मानना ​​है कि 31 दिसंबर, नए साल की पूर्व संध्या पर शाम 7 बजे के तुरंत बाद उसकी हत्या की गई थी. जांचकर्ताओं ने कहा कि जांच जारी है और अब तक हत्या का कोई मकसद सामने नहीं आया है.

अर्जुन शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया

हावर्ड काउंटी पुलिस ने कहा कि शव मिलने के बाद अर्जुन शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. निकिता के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह एक हेल्थकेयर और डेटा एनालिटिक्स प्रोफेशनल थीं. उन्हें फार्मेसी, क्लिनिकल रिसर्च, स्वास्थ्य सूचना प्रौद्योगिकी और डाटा प्रबंधन का अनुभव था. उनका लक्ष्य डाटा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना और मरीजों के नतीजों में सुधार करना था. उन्हें विश्लेषण, नियामक अनुपालन और स्वास्थ्य गुणवत्ता प्रणालियों का अच्छा ज्ञान था.

अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि है

उनके पास यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड बाल्टीमोर काउंटी से हेल्थ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री और भारत में जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ फार्मेसी की डिग्री थी. अमेरिकी कानून के अनुसार, फर्स्ट-डिग्री मर्डर में पहले से प्लानिंग शामिल होती है, जबकि सेकंड-डिग्री मर्डर उन जानबूझकर की गई हत्याओं पर लागू होता है जिनमें पहले से कोई प्लानिंग नहीं होती. गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि है, जिससे गंभीर अपराधों में सहयोग किया जाता है. हालांकि, ऐसी प्रक्रिया में अदालतों की समीक्षा और कूटनीतिक समन्वय शामिल होता है, और इसमें अक्सर कई महीने लग जाते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मुझे खुश करना जरूरी…’, ट्रंप ने फिर दी भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी, PM मोदी के लिए कही ये बात

Latest News

भाजपा की आत्मा थे कल्याण सिंह: डा. दिनेश शर्मा

Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री यूपी डा. दिनेश शर्मा ने राम जन्म भूमि आन्दोलन के नायक...

More Articles Like This