वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले ने बढ़ाई किम जोंग की चिंता, किया हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट

Must Read

North Korea Hypersonic Missile Test :  वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद उत्तर ने बड़ी घोषणा की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया ने कहा कि रविवार को किए गए मिसाइल प्रक्षेपण हाइपरसोनिक मिसाइलों से संबंधित थे. देश के नेता किम जोंग उन ने इन हाइपरसोनिक मिसाइलों की परीक्षण उड़ान का निरीक्षण किया था. इस दौरान किम ने देश की परमाणु क्षमता को और मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर उकसावे वाली कार्रवाई का आरोप लगाया था. ऐसे में दक्षिण कोरिया ने कहा था कि उसने कई बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण का पता लगाया है. बता दें कि ये प्रक्षेपण उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की आगामी नौवीं कांग्रेस से पहले किए गए हैं. इस मामले को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि बैठक से पहले उत्तर कोरिया रक्षा क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को दिखाने के लिए हथियार परीक्षणों को बढ़ा सकता है.

हाइपरसोनिक हथियार प्रणाली अभ्यास का मकसद

बता दें कि उत्तर कोरिया ने यह परीक्षण ऐसे समय किए जब दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ शिखर सम्मेलन के लिए बीजिंग रवाना होने वाले थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाइपरसोनिक हथियार प्रणाली से जुड़े इस अभ्यास का मकसद इसकी तत्परता जांचना और परिचालन कौशल को बढ़ाना तथा देश की समग्र युद्ध निवारक क्षमता का मूल्यांकन करना था.

राष्ट्रीय रक्षा के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण तकनीकी

इस मामले को लेकर केसीएनए ने बताया कि किम जोंग उन ने कहा कि ‘‘प्रक्षेपण अभ्यास से हम यह पुष्टि कर सकते हैं कि राष्ट्रीय रक्षा के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण तकनीकी कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.’’ ऐसे में उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें सैन्य संसाधनों, विशेष रूप से आक्रामक हथियार प्रणालियों को निरंतर उन्नत करते रहना चाहिए.’’

उत्तर कोरिया ने की अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया ने लगातार मिसाइलों के परीक्षण किए हैं. माना जा रहा है कि ताजा परीक्षण इस वजह से अहम हैं क्योंकि एक दिन पहले अमेरिकी सैन्य अभियान में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर अमेरिका ले जाया गया था. इसके साथ ही अमेरिका में मादुरो पर मुकदमा चलाया जाएगा. ऐसे में वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की उत्तर कोरिया ने कड़ी निंदा की है. उत्तर कोरिया ने इसे अमेरिका के कुटिल स्वभाव का एक और प्रमाण बताया है.

इसे भी पढ़ें :- मुनीर और मादुरो एक जैसे…, वेनेजुएला की तरह पाकिस्तान को सिखाएं सबक, हिंदू बलोच नेता ने ट्रंप से मांगी मदद

Latest News

एक छत के नीचे तीन वर्ल्ड चैंपियन कप्तान! Nita Ambani ने रोहित, हरमनप्रीत और Deepika TC का किया भव्य स्वागत

Reliance Foundation Sports Honor: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने सोमवार को मुंबई में आयोजित यूनाइटेड इन...

More Articles Like This