सभी पक्ष अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाएं…भारत-बांग्लादेश तनाव पर अमेरिका का बयान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US on India-Bangladesh Tension: बांग्‍लादेश में अल्‍पसंख्‍यक हिंदुओं पर अत्‍याचार जारी है. इस वजह से भारत और बांग्‍लादेश के बीच संबंध सामान्‍य नहीं रह गए हैं. दोनों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अमेरिका ने भारत और बांग्‍लदेश से अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का आग्रह किया है.

यह बात अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कही. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी की हाल में हुई बांग्लादेश की यात्रा पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मिलर ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी पक्ष अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं.

भारतीय विदेश सचिव ने की थी बांग्लादेश की यात्रा

जानकारी दें कि इससे पहले सोमवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बांग्लादेश की यात्रा की थी. साथ ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की चिंताओं से उसे अवगत कराया था. यात्रा के अंत में मिसरी ने ढाका में संवाददाताओं से कहा था कि मैंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा जताई है. साथ ही हमें हाल के कुछ घटनाक्रम और मुद्दों पर चर्चा करने का मौका भी मिला. उन्‍होंने कहा कि मैंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से उन्हें अवगत कराया है.

शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को घेरा  

बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर जमकर निशाना साधा है. हाल ही में उन्‍होंने अपनी पार्टी अवामी लीग के एक कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होते हुए कहा था कि मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश को अराजकता में झोंक दिया है. उन्होंने कहा था कि मोहम्‍मद यूनुस के चलते ही बांग्लादेश में सामूहिक हत्याएं हो रही हैं और हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं. मोहम्‍मद यूनुस ही इस सबका मास्‍टरमाइंड है.

ये भी पढ़ें :- अमित शाह ने की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता, कहा- ‘तीन महीने में नए आपराधिक कानूनों पर पूरी तरह अमल करें सुनिश्चित…’

 

Latest News

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे मिला कहां से टिकट

Delhi MCD election: भाजपा ने दिल्ली नगर निगम (MCD) उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया...

More Articles Like This

Exit mobile version