बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान, सिंधु जल संधि को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

Must Read

Amit Shah on Indus Water Treaty : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला स्थायी रूप से लिया है भारत सिंधु जल की बहाल नहीं करेगा. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने पाकिस्‍तान पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने इस समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया,  इसलिए उसे अब पानी नहीं मिलेगा.

अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि “नहीं, यह (संधि) कभी बहाल नहीं होगी. इस दौरान आगे उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय संधियों को एकतरफा रद्द करना आसान नहीं होता, लेकिन हमें इसे निलंबित करने का अधिकार था और हमने वही किया.” ऐसे में उन्होंने यह संधि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और प्रगति के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन जब इसकी शर्तें ही टूट गईं तो उसका औचित्य समाप्त हो गया.

भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ लिए कड़े एक्‍शन  

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 26  भारतीय पर्यटकों की जान गई, पाकिस्‍तान की इस हरकत से भारत में गुस्सा और दुख की लहर दौड़ गई. जिसके बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारत ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और कई कूटनीतिक फैसले, जैसे पाकिस्तानी नागरिकों का निष्कासन भी लिए गए.

पहलगाम हमले की निंदा करते हुए बोले अमित शाह

 पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इसे कश्मीर में शांति को बाधित करने और युवाओं को भटकाने की साजिश बताया. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि पहलगाम में हमला जानबूझकर किया गया था ताकि कश्मीर में बढ़ते पर्यटन को रोका जाए और वहां के युवाओं को विकास के रास्ते से हटाया जा सके,  लेकिन इस हमले के बाद अब घाटी के लोग पहले से कहीं ज्यादा भारत के साथ खड़े हैं.”

साथ ही अमित शाह ने जानकारी दी कि पहलगाम हमले के जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान में उनके एयरबेसों पर हमला किया, जिससे पाकिस्तान को सीजफायर की अपील करनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें :- अगर इजरायल के साथ जंग में शामिल हुआ अमेरिका तो….ईरान ने राष्ट्रपति ट्रंप को दी चेतावनी

Latest News

ट्रंप सरकार ने ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के तहत उठाया बड़ा कदम, दुनियाभर में तैनात 30 राजदूतों को बुलाया वापस

Trump Administration: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडे के तहत बड़ा कदम उठाया है. दरअसल ट्रंप सरकार...

More Articles Like This