अगर इजरायल के साथ जंग में शामिल हुआ अमेरिका तो….ईरान ने राष्ट्रपति ट्रंप को दी चेतावनी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Warns Trump: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को चेतावनी दी है. अराघची ने कहा है कि अगर अमेरिका इज़रायल के साथ चल रहे युद्ध में सक्रिय रूप से शामिल होता है, तो यह हर किसी के लिए बेहद, बेहद खतरनाक होगा. अराघची ने यह बात इस्तांबुल में संवाददाताओं से बातचीत में कही. तब वे जिनेवा में हुई वार्ता के बाद लौट रहे थे. इन वार्ताओं से कोई अहम कूटनीतिक समाधान नहीं निकल सका.

जंग हम पर थोपी गई: बोले अराघची   

वार्ता के समापन पर ईरानी विदेश मंत्री अराघची ने कहा कि वे आगे की बातचीत के लिए खुले हैं. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जब तक इजरायल हमले जारी रखेगा, ईरान को अमेरिका के साथ बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार में वार्ता के दौरान ईरान के विदेश मंत्री अराघची ने कहा कि इजरायल ने गलत तरीके से हम पर हमला किया है. हमारे ऊपर जंग थोपी गई है. अराघची ने कहा कि जायोनी शासन फिलिस्तीनियों पर भी जुर्म कर रहा है. पड़ोसियों की जमीन पर उसने कब्जा भी कर रखा है. इसलिए सभी देशों को उसके खिलाफ खड़ा होने की जरूरत है.

अमेरिकी हस्तक्षेप वैश्विक स्थिरता के लिए खतरा

ईरान के विदेश मंत्री ने आगे कहा कि इस जंग में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कथित तौर पर इस युद्ध में अमेरिका की सैन्य भूमिका पर विचार कर रहे हैं.

अराघची ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह अमेरिका के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा. उन्होंने ज़ोर  देते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता केवल तभी संभव है जब सभी पक्ष कूटनीति को प्राथमिकता दें और संघर्ष को बढ़ावा देने वाले कदमों से बचें.

ये भी पढ़ें :- यात्रियों का लगेज छोड़ एयर इंडिया की फ्लाइट पहुंची पटना, एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा

Latest News

Aaj Ka Rashifal: 12 राशियों के लिए क्या खास है आज? जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 24 December 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This