US की ताकत को फिर से मजबूत करना चाहते हैं ट्रंप! मरीन में बड़े बदलाव का ऐलान, अब तक का सबसे बड़ा रक्षा बजट?

Must Read

Washington: ट्रंप सरकार ने अमेरिका की ताकत मरीन में बढ़ाने के लिए खास कदम उठाया है. इसके लिए अमेरिका के युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने एक महीने का आर्सेनल ऑफ फ्रीडम टूर शुरू किया है. इसमें उन्होंने जहाज बनाने, रक्षा खरीद में बड़े बदलाव करने और सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए बड़े कदमों की घोषणा की है. ट्रंप सरकार अमेरिकी ताकत और रोकथाम को फिर से मजबूत करना चाहती है. अमेरिका के सबसे हालिया डिफेंस बजट में एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के निवेश का ऐलान किया गया है. यह अमेरिका के लिए अब तक का सबसे बड़ा रक्षा बजट है.

निवेश के साथ तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार

वर्जीनिया में न्यूपोर्ट न्यूज शिपयार्ड में हेगसेथ ने कहा कि प्रशासन समुद्री औद्योगिक बेस में निवेश के साथ तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने शिपयार्ड पर काम करने वाले लोगों और सेवा सदस्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा का केंद्र बताया. उन्होंने कहा कि हम ताकत के बिजनेस में हैं. हेगसेथ ने कहा कि यह यात्रा शिपयार्ड से लेकर देशभर की फैक्ट्रियों तक वरिष्ठ अधिकारियों को ले जाएगी ताकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग और सैन्य तैयारियों में हो रहे पुनरुत्थान को प्रमुखता से दिखाया जा सके.

कि प्रशासन तीन मुख्य सिद्धांतों से संचालित

उन्होंने कहा कि प्रशासन तीन मुख्य सिद्धांतों से संचालित है- अमेरिका और अमेरिकन्स फर्स्ट को प्राथमिकता, ताकत के जरिए शांति को आगे बढ़ाना और इस विचार को पूरी तरह नकार देना कि अमेरिका अब कमजोर हो रहा है. हेगसेथ ने कहा कि जो देश खुद चीजें बनाना बंद कर देता है वह धीरे-धीरे पीछे छूट जाता है और कमजोर होने लगता है. उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप ने इस कमजोरी को स्वीकार करने से मना कर दिया है और अमेरिका को फिर से शक्तिशाली और समृद्ध बनाने की शुरुआत कर दी है.

वैश्विक विवादों से निपटने के पिछले सरकार के तरीके की आलोचना

हेगसेथ ने वैश्विक विवादों से निपटने के पिछले सरकार के तरीके की आलोचना की और कहा कि इनसे अमेरिकी ताकत पर शक पैदा हुआ. दुनिया सोचने लगी थी कि क्या अमेरिका सच में मजबूत है और क्या अमेरिका सच में नेतृत्व कर सकता है. खैर अब यह खत्म हो गया है. अमेरिका ने वेनेजुएला में हाल ही में भीषण हमला करने के बाद वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाने का काम किया.

नहीं मारा गया एक भी अमेरिकी

इसे लेकर हेगसेथ ने कहा कि अमेरिकी सेना ने काराकस में एक ऐसे व्यक्ति को हिरासत में लेने के लिए एक मिशन चलाया जिसकी अमेरिकी अधिकारियों को तलाश थी, जिसमें एक भी अमेरिकी नहीं मारा गया. बता दें न्यूपोर्ट न्यूज शिपयार्ड को हंटिंगटन इंगल्स इंडस्ट्रीज संचालित करता है. यह अमेरिका की अकेली फैसिलिटी है जो न्यूक्लियर-पावर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर बनाती है और उन दो में से एक है जो नेवी के लिए न्यूक्लियर-पावर्ड सबमरीन बनाती है.

इसे भी पढ़ें. No Helmet No Highway: बिना हेलमेट हाईवे पर एंट्री बंद, पुलिस का सख्त आदेश, चालान से पहले चेतावनी

Latest News

कासिमाबाद में जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा, संत पंकज जी बोले— चरित्र ही मानव जीवन की पूंजी

कासिमाबाद (गाजीपुर): जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा के कल 6 जनवरी को कासिमाबाद विकास खण्ड के ग्राम कटया लहंग पहुंचने पर भव्य...

More Articles Like This