एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी की इंटरनेशनल क्रिकेट से होगी छुट्टी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में घोर बेइज्‍जत होने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी भारत को ट्राफी देने पर अड़े हुए है. दरअसल, फाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम ने नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद से ट्रॉफी ACC मुख्यालय में रखी गई है, लेकिन PCB प्रमुख ने सख्त निर्देश दिए हैं कि इसे उनकी मंजूरी के बिना न तो हटाया जाए और न ही सौंपा जाए.

नकवी के खिलाफ बीसीसीआई का बड़ा कदम

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के इस निर्देश के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अब कड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है. BCCI ने ट्रॉफी लेकर चले जाने के उनके कदम पर कड़ा आपत्ति जताई और अगले महीने ICC की बैठक में इस मामले को उठाने की बात कही है.

नकवी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं एशिया कप का खिताब

दरअसल, BCCI ने पहले ही कहा है कि वह मोहसिन नकवी के व्यवहार के मामले को ICC के ध्यान में लाएगा. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड नकवी को सेंसर करने और ICC में निदेशक पद से हटाने की योजना बना रहा है. हालांकि पहले BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा था कि एशिया कप का खिताब नकवी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है. ऐसे में उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द इसे भारत को लौटाना होगा.

ट्रॉफी सौंपने का कोई अधिकार नहीं

ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्‍प होने वाला है कि PCB या नकवी के लिए दीर्घकालिक परिणाम क्या होंगे क्योंकि BCCI स्पष्ट है कि नकवी को भारतीय टीम को ट्रॉफी खुद सौंपने का कोई अधिकार नहीं था. इसे BCCI को भेजने से इनकार करना गलत था, जो इस आयोजन के आधिकारिक मेजबान थे.”

इसे भी पढें:- पाकिस्तान का झूठ फिर बेनकाब! राफेल पायलट शिवांगी सिंह बनीं क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This