एडीबी ने नेपाल को विकासशील देशों की श्रेणी में लें जाने का किया समर्थन, 2.3 बिलियन डॉलर के आर्थिक पैकेज की घोषणा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Asian Development Bank: नेपाल के लिए वर्ष 2025-2029 के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने एक नई कंट्री पार्टनरशिप स्ट्रेटजी (सीपीएस) शुरू की है, जिसमें 2.3 बिलियन डॉलर के रियायती आर्थिक सहयोग देने की बात कही गई है. दरअसल, नेपाल एक अल्‍प विकसित देशों की श्रेणी में आता है, यही वजह है कि एडीबी की ओर से नेपाल के लिए नए तरीके से आर्थिक सहायता देने की रणनीति बनाई गई है.

तीन प्राथमिकताओं पर नए आर्थिक सहायता देने घोषणा

रिपोर्ट के मुताबिक, एडीबी की वार्षिक समीक्षा बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि एडीबी, नेपाल के अल्प विकसित देशों की श्रेणी से विकासशील देशों की श्रेणी में जाने का समर्थन करती है. साथ ही नेपाल को तीन प्राथमिकताओं पर केंद्रित कर नए आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है, जिसमें हरित और रोजगार आधारित आर्थिक परिवर्तन, समावेशी मानव पूंजी और सार्वजनिक सेवाएं तथा जलवायु परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान शामिल है.

एडीबी ने अपने बयान में कही यह बात

एडीबी ने अपने बयान में कहा है कि नेपाल के लिए तय की गई 2.3 बिलियन डॉलर को देश की 16वीं पंचवर्षीय योजना और सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप निजी क्षेत्र के निवेश, कौशल विकास, बेहतर बुनियादी ढांचे और सामाजिक समावेशी के मद्देनजर दिया जाएगा. इसके अलावा, डिजिटल विकास, लैंगिक सशक्तिकरण और संघीय शासन को मजबूत करने के लिए भी एडीबी की ओर से  सहयोग किया जाएगा.

बयान में ये भी कहा गया है कि एशियाई विकास बैंक संयुक्त नीति संवादों और संभावित सह-वित्त सहायता के लिए विश्व बैंक के साथ साझेदारी करते हुए नीतिगत सुधारों, बुनियादी ढांचे के निवेश और क्षेत्र कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी सहायता प्रदान करेगा.

इसे भी पढें:-अब देश ही नहीं वि‍देश की पटरियों पर भी दौड़ेगा भारतीय रेलवे का इंजन, PM Modi 20 जून को दिखाएंगे हरी झड़ी

Latest News

Asia Cup 2025: मैच जीतने के बावजूद क्यों उदास दिखी श्रीलंका की टीम? जानें इसकी वजह..!

Dubai: एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बावजूद श्रीलंका टीम में...

More Articles Like This

Exit mobile version