भगवा पटका ओढ़े नजर आए आसिम मुनीर, जानें किसने और क्यों पहनाई?

Asim Munir : वर्तमान समय में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने दरबार साहिब करतारपुर का दौरा किया. बता दें कि इस समय यह क्षेत्र में भीषण बाढ़ की चपेट में है. जानकारी देते हुए बता दें कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के इलाके में मुनीर ने यहां पाकिस्तानी सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की. बता दें कि आसिम मुनीर का स्वागत भगवा शॉल से किया गया, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

मुनीर ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा

पाकिस्‍तानी सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुनीर ने बाढ़ की स्थिति और राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट सेक्टर, शकरगढ़ और करतारपुर सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. ऐसे में इस भीषण बाढ़ के कारण दरबार साहिब करतारपुर सहित सभी सिख धार्मिक स्थलों का मूल स्वरूप बहाल किया जाएगा.

पूरा गुरूद्वारा पानी में डूबा

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आसिम मुनीर का पाकिस्तानी सिखों के साथ मिलने का वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, इसमें सिख समुदाय के कुछ लोग मुनीर को भगवा पटका पहनाते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने नवंबर 2019 में करतारपुर कॉरिडोर खोला था. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भीषण बाढ़ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग साढ़े 4 किलोमीटर दूर नारोवाल में स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब को भी अपनी चपेट में ले लिया है. बता दें कि बाढ़ इतनी तेज है कि पूरा गुरुद्वारा लगभग पानी में डूबा हुआ है.

भीषण बाढ़ की चपेट में पंजाब प्रांत

मीडिया ने जानकारी देते हुए कहा कि एक हफ्ते से पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत पंजाब लगभग भीषण बाढ़ की चपेट में है. ऐसे में पिछले 24 घंटों में ही कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है और साथ ही सिखों के पवित्र स्थल करतारपुर सहित पूरे प्रांत में कम से कम 1,700 गांव जलमग्न हो गए हैं. इस दौरान हालातों को लेकर मुनीर को मौजूदा स्थिति और बारिश के अगले दौर के मद्देनजर की गई तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

इस दौरान मुनीर ने क्षेत्र के प्रभावित सिख समुदाय से बातचीत करने के साथ उन्हें आश्वासन दिया कि बाढ़ से प्रभावित दरबार साहिब करतारपुर सहित सभी धार्मिक स्थलों को प्राथमिकता के आधार पर उनके मूल स्वरूप में बहाल किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :- उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ ने पेंशन के लिए किया आवेदन, कहा- 70 साल से अधिक…

 

More Articles Like This

Exit mobile version