Living Nostradamus की भविष्यवाणी से चौंक उठी दुनिया, तबाही को लेकर क्या कहकर मचा दिया था हंगामा

Athos Salomé Predictions : ब्राजील के भविष्यवक्ता एथोस सालोमे को लोग ‘लिविंग नॉस्ट्राडेमस’ के नाम से जानते हैं. जानकारी के मुताबिक, एक बार फिर उन्होंने चर्चा में आने वाली भविष्यवाणी की थी. उस भविष्‍यवाणी के दौरान उन्होंने पहले ही बताया था कि ईरान और इजरायल के बीच तनाव बहुत जल्द बड़ा रूप ले सकता है. आज के समय में दोनों देशों के बीच हालात देखकर पता चला कि उनकी बातों को सही साबित हो रही हैं.

बता दें कि 2023 में सालोमे ने दावा करते हुए कहा था कि मध्य पूर्व में हिंसक झड़पें होने वाली हैं और 2024 में यह बात हकीकत में बदलती दिखी. इस दौरान जब अप्रैल में इजरायल ने सीरिया में एक ईरानी राजनयिक केंद्र पर एयर स्ट्राइक कर दी. उसके बाद जवाबी हमले में 13 अप्रैल को ईरान ने सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें इजरायल पर दागीं.

भविष्यवाणी अब फिर से सुर्खियों में

इस दौरान ईरान ने इजरायल की एयर डिफेंस सिस्टम और अंतरराष्ट्रीय सहयोग से अधिकतर मिसाइलें नष्ट कर दी गईं,  वहीं इस हमले को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष में एक बड़ा मोड़ साबित हुआ. ऐसे में एथोस सालोमे ने कहा कि मध्य पूर्व का माहौल बेहद संवेदनशील है, बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध को देखकर उनकी भविष्यवाणी अब फिर से सुर्खियों में है, क्योंकि इजरायल-ईरान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है और दुनिया इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

AI मशीन युद्धों में निभा सकती है बड़ी भूमिका

जानकारी के दौरान भविष्यवक्ता एथोस सालोमे ने कहा कि अब सिर्फ हथियारों से नहीं, बल्कि नई तकनीक से भी युद्ध लड़े जाएंगे. ऐसे में उनका कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) यानी मशीनों की सोचने की क्षमता, भविष्य के युद्धों में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है.

उन्‍होंने ये भी कहा कि AI से दुनिया में शांति भी आ सकती है या फिर लड़ाईयां और भी बढ़ सकती हैं. हालाकि यह देश के सेनाओं पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि इजरायल और ईरान जैसे देशों में, AI का इस्तेमाल बहुत अहम हो सकता है.

 इसे भी पढ़ें :- उपराष्ट्रपति ने नई शिक्षा नीति को बताया ‘गेम चेंजर’, कहा- भारत को नहीं चाहिए भाषाओं के नाम पर बटवारा

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version