सिडनी हार्बर में शार्क का बढा आतंक, 12 साल के बच्चे पर हमला, हालत नाजुक, घटना के बाद बीच बंद

Must Read

Sydney: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर में रविवार को शार्क ने 12 वर्षीय एक किशोर पर जोरदार हमला कर दिया. शार्क के काटने से बुरी तरह घायल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. दूसरी ओर लगातार शार्क के हमलों के बीच प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि समुद्री तटों पर सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और चेतावनियों को गंभीरता से लें. इस हमले के बाद स्थानीय टूरिस्ट ऑपरेटरों को डर है कि यहां का पर्यटन बुरी तरह प्रभावित होगा.

लड़के के दोनों पैरों में गंभीर चोटें

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के अनुसार रविवार दोपहर करीब 4:20 बजे आपात सेवाओं को वॉक्लूज़ इलाके के शार्क बीच के पास हरमिटेज फोरशोर वॉक से सूचना मिली. रिपोर्ट में बताया गया कि लड़के के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. NSW एंबुलेंस सेवा ने बताया कि घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

लोगों को समुद्र में न उतरने की सलाह

घटना के बाद बीच को बंद कर दिया गया और लोगों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी गई. ऑस्ट्रेलिया में हाल के वर्षों में शार्क हमलों की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. नवंबर 2025 में न्यू साउथ वेल्स के एक राष्ट्रीय उद्यान में शार्क हमले में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था. वहीं अक्टूबर 2025 में क्वींसलैंड के उत्तरी इलाके में एक किशोर शार्क हमले में जानलेवा चोटों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पर्यटकों की संख्या में गिरावट की मुख्य वजह 

व्हिट्सनडे टूरिज्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टैश व्हीलर ने इस बात को माना कि पर्यटकों की संख्या में गिरावट की मुख्य वजह शार्क हमलों का डर है. उन्होंने कहा कि पिछले 12 महीनों पर्यटन उद्योग पर प्रभाव पड़ा है. व्हीलर शार्क पर हवाई गश्त करने के लिए पिछले साल से सरकारी फंड मांग रहे हैं. यह केवल एक अंतरिम उपाय की तरह माना जा रहा था. शार्क के इलाके में सर्वे किया गया है और उसे तैराकी के लिए सुरक्षित होने का दावा भी व्हीलर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. ‘खतरे में यूक्रेन की परमाणु सुरक्षा!’, रूस बना रहा विनाशकारी हमले का प्लान, विदेश मंत्री ने दी पुतिन को चेतावनी

Latest News

Aaj Ka Rashifal: तुला, मीन समेत इन 2 राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, जानें राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 19 January 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This