अवामी लीग बोला-‘यूनुस ने बांग्लादेश को नर्क बना दिया’..जापा के कार्यालय पर हमलावरों ने लगाई थी आग

Dhaka: ढाका में ककरैल स्थित देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में से एक जातीय पार्टी ‘जापा’ के केंद्रीय कार्यालय पर हमला कर उसमें आग लगा दी गई. शनिवार शाम को यह घटना हुई थी. यह घटना उसी इलाके में पार्टी के कार्यकर्ताओं और गोनो अधिकार परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़पों के एक दिन बाद हुई.

हमले, तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की कड़ी निंदा

वहीं, बांग्लादेश अवामी लीग ने सोमवार को ‘जापा’ के कार्यालय पर हुए हमले, तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की कड़ी निंदा की. ‘जापा’ अध्यक्ष के प्रेस सचिव और संयुक्त महासचिव खांडेकर देलवर जलाली ने बताया कि हमलावरों ने ककरैल स्थित जातीय पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आग लगा दी. उन्होंने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित लाइब्रेरी की किताबें, महत्वपूर्ण दस्तावेज और फर्नीचर जला दिए.

लगभग 20 से 30 हमलावरों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए

खांडेकर देलवर जलाली ने कहा कि यह हमला जातीय पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा अपने निर्धारित कार्यक्रम समाप्त करने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुरोध पर ऑफिस खाली करने के बाद हुआ. इसके बाद आए लगभग 20 से 30 हमलावरों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए और आगजनी की घटना को अंजाम दिया. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की अवामी लीग ने आलोचना की.

बांग्लादेश में बेरोकटोक चल रहा है भीड़- आतंकवाद

आरोप लगाया कि इस सरकार की शह पर बांग्लादेश में भीड़- आतंकवाद बेरोकटोक चल रहा है. लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं और अंतरिम सरकार चुप है. देशभर में एक के बाद एक अजीबो- गरीब और भयावह घटनाएं सामने आ रही हैं. अवामी लीग ने एक बयान में कहा कि इन घटनाओं के पैटर्न को देखते हुए ऐसा लगता है कि फांसीवादी यूनुस गुट जानबूझकर इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है या इसमें पूरी तरह से उदासीनता दिखा रहा है.

यूनुस गुट ने देश को एक जीता- जागता नर्क बना दिया

पार्टी का कहना है कि केवल एक लालची सरकार ही जिसमें लोगों के प्रति कोई जवाबदेही या जिम्मेदारी की भावना न हो, इतने लापरवाह तरीके से सत्ता पर काबिज हो सकती है. यूनुस गुट ने देश को एक जीता- जागता नर्क बना दिया है. अवामी लीग ने सभी राजनीतिक रूप से जागरूक और देशभक्त नागरिकों से एकजुट होकर बांग्लादेश और उसके लोगों को इस नर्क की आग से बचाने का आह्वान किया.

बांग्लादेश एक लोकतंत्र नहीं रह जाएगा

कुछ दिनों पहले अवामी लीग ने कहा था कि 2025 में बांग्लादेश एक लोकतंत्र नहीं रह जाएगा, बल्कि भय, हिंसा और विश्वासघात से ग्रस्त एक राष्ट्र बन जाएगा. पार्टी ने कहा कि मुहम्मद यूनुस की ‘नाजायज’ अंतरिम सरकार में आजादी का वादा ‘उत्पीड़न के दुस्वप्न’ में बदल गया है, जहां न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है, बल्कि उन्हें नष्ट भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें. जनता दर्शन में बोली नन्हीं ‘मायरा’..‘मेरा एडमिशन करा दीजिये’, यह सुन रुक गए CM योगी, दिए ये आदेश?

Latest News

20 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version