‘विदेशी राष्ट्रपति को खुश करने के लिए बर्बाद कर रहे अपनी ही सड़कें’, ईरान में नाजुक हालातों पर भड़के खामेनेई

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayatollah Ali Khamenei: ईरान में पिछले 12 दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन चरम पर पहुंच गया है. देश का दुनिया से संपर्क लगभग टूट गया है. इस बीच देश के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने लोगों को दूसरे देश के हाथों न खेलने की सलाह दी है.

दरअसल, देश मे लोग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हुए है. ऐसे में अधिकारियों ने देश में फैली इस अशांति को रोकने के इंटरनेट सेवाओं को स्‍थगित कर दी है, बावजूद इसके सड़कों प्रदर्शन जारी है, जिसका सोशल मीडिया पर कई वीडियों भी सामने आए है. वीडियो में कई शहरों की सड़कों पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों में इमारतों और गाड़ियों में आग लगी हुई दिख रही थी.

खामेनेई ने खाई पीछे न हटने की कसम

वहीं, एक टेलीविजन संबोधन में, सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने पीछे न हटने की कसम खाई, और प्रदर्शनकारियों पर प्रवासी विपक्षी गुट और यूनाइटेड स्टेट्स की तरफ से काम करने का आरोप लगाया. वहीं, कुछ मानवाधिकार समूहों ने दक्षिण में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग की रिपोर्ट की.

खामेनेई ने ट्रंप पर साधा निशाना

खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों की आलोचना की और उन पर “दूसरे देश के राष्ट्रपति को खुश करने के लिए अपनी ही सड़कों को बर्बाद करने” का आरोप लगाया. सरकारी टीवी पर इसका प्रसारण किया गया. खामेनेई का निशाना ट्रंप पर है. जिन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि अगर ईरानी शासन प्रदर्शन कर रहे लोगों को निशाना बनाता है, तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा.

इस्लामिक सरकार के खिलाफ सड़कों पर जनता  

ईरान खामेनेई के नेतृत्व वाली इस्लामिक सरकार के खिलाफ सड़क पर है. लोगों का यह विरोध प्रदर्शन बढ़ती महंगाई, बदहाल अर्थव्यवस्था और सुरक्षा बलों की दमनकारी कार्रवाइयों के खिलाफ है. ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने गुरुवार और शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे प्रदर्शन का आह्वान किया था.

8 जनवरी को विरोध ने पकड़ी रफ्तार

8 जनवरी की रात ईरान में विरोध प्रदर्शन ने रफ्तार पकड़ी, जिसके चलते राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के नेतृत्व वाली ईरान सरकार ने देश में इंटरनेट और अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन कॉल सेवाएं बंद कर दी थीं. देश की न्यायपालिका और सुरक्षा बलों के प्रमुख ने लोगों के आजादी-आजाजी के नारों के बीच कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. प्रदर्शन में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

इसे भी पढें:-मादुरो को पकड़ने की हिम्मत किसी में नहीं थी!, डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकन भी यही चाहते थे, वेनेजुएला में US कार्रवाई पर बोले ट्रंप

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This