BNP का बड़ा दावा-‘पूर्व PM को जेल में दिया गया धीमा जहर’, उनकी सलामती के लिए मांगी जा रहीं दुआएं

Must Read

Dhaka: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के जल्दी स्वस्थ होने के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है. हालांकि, उनके स्वास्थ्य में सुधार की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उनके बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक्टिंग चेयरपर्सन तारिक रहमान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां खालिदा जिया के लिए एक भावुक पोस्ट भी लिखा है. इसी बीच BNP स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मिर्जा अब्बास ने शनिवार को बड़ा दावा किया है.

जेल में रहने के दौरान खालिदा जिया को स्लो पॉइजनिंग दी गई

मिर्जा अब्बास ने अवामी लीग पर आरोप लगाया है कि उनकी सरकार में जेल में रहने के दौरान खालिदा जिया को स्लो पॉइजनिंग (धीमा जहर) दी गई थी. बांग्लादेशी मीडिया यूएनबी की ओर से साझा जानकारी के अनुसार BNP स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मिर्जा अब्बास ने कहा कि खालिदा जिया की बीमारी प्राकृतिक नहीं है. खालिदा जिया ने कहा कि बेगम खालिदा जिया की बीमारी नेचुरल नहीं है. वह एक अजीब स्थिति का शिकार हुई हैं. जब वह जेल में थीं तो उन्हें स्लो पॉइजनिंग दी गई थी.

हर घर में खालिदा जिया के लिए दुआ करें

बांग्लादेश फोटो पत्रकार संघ ऑडिटोरियम में रूपोशी बांग्ला फोटोग्राफी एग्जीबिशन एंड कॉम्पिटिशन के विजेताओं को उपहार देने के दौरान अब्बास ने कहा कि मैं देश से अपील करूंगा कि हर घर में खालिदा जिया के लिए दुआ करें. खालिदा को लोकतंत्र और देश की आजादी और संप्रभुता को लेकर अपने सख्त रवैये की वजह से जुल्म और दबाव का सामना करना पड़ा.

खालिदा जिया बिल्कुल भी ठीक नहीं

उन्होंने बताया कि खालिदा जिया से उन्होंने शुक्रवार रात एवरकेयर हॉस्पिटल में मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी नेता हैं जिन्हें लोग बहुत प्यार करते हैं. एक ऐसी लीडर जिन्होंने लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ी. मैं सभी से एक बार फिर उनके ठीक होने के लिए दुआ करने की अपील करता हूं. इससे पहले यूनुस के आदेश पर उनके कानूनी सलाहकार खालिदा जिया की स्थिति जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल से लौटने के बाद उन्होंने फेसबुक पर बताया था कि खालिदा जिया बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं.

अपनी मां के प्यार भरे स्पर्श के लिए तरसता हूं

दूसरी ओर उनके बेटे और BNP के एक्टिंग चेयरपर्सन तारिक रहमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपनी मां खालिदा जिया के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा. जिया के बेटे ने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में मैं भी किसी दूसरे बच्चे की तरह अपनी मां के प्यार भरे स्पर्श के लिए तरसता हूं. लेकिन कई लोगों की तरह मुझे इस इच्छा को पूरा करने के लिए एकतरफा फैसला लेने या पूरे अधिकार का इस्तेमाल करने की आजादी नहीं है.

गहराई से बात करने का स्कोप भी लिमिटेड

तारिक रहमान ने यह भी कहा कि इस संवेदनशील मामले पर गहराई से बात करने का स्कोप भी लिमिटेड है. हमारे परिवार को उम्मीद है कि जैसे ही यह राजनीतिक सच्चाई मनचाहे स्तर पर पहुंचेगी. अपने वतन लौटने का मेरा लंबा, बेचैनी भरा इंतजार खत्म हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें. स्पेस तकनीक में ऊंचाइयां छू रहा भारत, पहला प्राइवेट रॉकेट भरेगा उड़ान, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस?

Latest News

16 January 2026 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This