पड़ोसी देश बांग्लादेश में (Bangladesh) अगले वर्ष फरवरी में आम चुनाव होने हैं. अंतरिम सरकार के बाद अब चुनाव (Election) की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी बीच, बांग्लादेश के चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है.
दरअसल, चुनाव आयोग ने देश की पूर्व पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) का राष्ट्रीय पहचान पत्र (NID) लॉक कर दिया है. इस कारण अब वे फरवरी 2026 में होने वाले आम चुनाव में वोट नहीं दे सकेंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, शेख हसीना के साथ उनके परिवार और करीबियों के पहचान पत्र भी लॉक कर दिए गए हैं.
शेख हसीना बांग्लादेश में नहीं दे सकेंगी वोट
बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने सचिव अख्तर अहमद (Akhtar Ahmed) ने अपने एक बयान में कहा कि पूर्व पीएम शेख हसीना का NID लॉक कर दिया गया है. इसके आगे उन्होंने कहा कि एनआईडी लॉक हो जाने की स्थिति में वह विदेश में बैठकर मतदान नहीं कर सकती हैं.
इन लोगों की भी एनआईडी लॉक
वहीं, चुनाव आयोग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, केवल शेख हसीना ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों और कुछ करीबियों के भी पहचान पत्र को लॉक किया गया है. उन्होंने बताया कि शेख हसीना की छोटी बहन शेख रेहाना, बेटे सजीब जॉय और बेटी वाजेद पुतुल के भी पहचान पत्र को लॉक कर दिया गया है.
जानिए क्या होता है NID?
बांग्लादेश में राष्ट्रीय पहचान पत्र (NID) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिससे देश के बाहर बैठे लोग भी अपने मताधिकार का उपयोग कर पाते हैं. चुनाव आयोग के सचिव ने बताया कि जो लोग न्याय से बचने के लिए या किसी अन्य कारण से विदेश भाग गए हैं, वे भी अगर उनका एनआईडी सक्रिय है, तो वोटिंग कर सकते हैं. लेकिन, यदि उनका एनआईडी लॉक कर दिया जाए, तो वे चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे.
यह भी पढ़े: