बांग्लादेश ने भारत से की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रर्त्‍यपण की मांग, लिखी चिट्ठी   

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना की मांग की है. उन्‍होंने भारत को पत्र लिखकर शेख हसीना को उन्‍हें सौपने की मांग की है. दरअसल, हाल ही में बांग्‍लादेश की एक अदालत ने हसीना को फांसी की सजा सुनाई है. ऐसे में अब देखना ये है कि भारत इसका क्‍या जवाब देता है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शेख हसीना को बांग्लादेश के न्यायिक ट्रिब्यूनल द्वारा सुनाई गई सजा के बाद बांग्लादेश ने भारत के सामने ये मांग रखी. इसके लिए बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने नई दिल्ली को एक ‘ऑफिशियल लेटर’ भेजा है, जिसमें देश के इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल द्वारा सजा सुनाई जाने का ज़िक्र हैं और हसीना को भारत सौंपने की मांग की गई है. हालांकि इस लेटर को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

हसीना को फांसी देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

बता दें कि रविवार को ही खबर सामने आई थी कि बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर अदालत का फैसला आने के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी हसीना के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं और उन्हें फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान ढाका समेत अन्य जगहों पर भी प्रदर्शन हुआ था.

गौरतलब हो कि हसीना को साल 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान कथित हत्याकांड के लिए गत 17 नवंबर को मौत की सजा सुनाई गई है. अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्रिब्यूनल (आईसीटी) ने हसीना और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल को मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए यह सजा सुनाई थी.

हसीना के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रर्दशन

वहीं, हसीना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान लोगों ने ‘हसीना को फांसी दो’, ‘भारत से प्रत्यर्पित करो’ और ‘न्याय सुनिश्चित करो’ के नारे लगाए थे. इसके बाद बांग्लादेश में हसीना के भारत से प्रत्यर्पण की मांग तेज हो गई है. बांग्लादेश में विरोधी राजनीतिक दलों के द्वारा ये मांग इसलिए भी जोर पकड़ रही है क्योंकि 2026 में बांग्लादेश में चुनाव होना है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने फरवरी 2026 में चुनाव कराने का वादा किया है.

इसे भी पढें:-सिंध को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, कश्मीर को लेकर कही ये बात

More Articles Like This

Exit mobile version