बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या, 12वें हिंदू की मौत के बावजूद यूनुस सरकार मौन

Dhaka: बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यक समुदाय खासकर हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है. हिंसक भीड़ द्वारा एक और हिंदू युवक समीर कुमार दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना रविवार रात (11 जनवरी) की है. इसके साथ ही देश में अब तक मारे गए हिंदुओं की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. 28 वर्षीय समीर कुमार दास ऑटो चालक था. समीर कुमार दास फेनी जिले के डागनभुइयां इलाके में ऑटो रिक्शा चलाकर जीवन यापन करता था.

ऑटो रिक्शा लेकर मौके से फरार

पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने पहले दास पर बेरहमी से हमला किया और फिर उसका ऑटो रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गए. कुछ समय बाद उसका शव एक उपजिला अस्पताल के पास बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला लूट और हत्या का लग रहा है. फिलहाल जांच चल रही है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

हिंदू किराना दुकानदार पर उसकी दुकान में हमला

समीर दास की हत्या से कुछ दिन पहले नरसिंदी जिले में एक हिंदू किराना दुकानदार पर उसकी दुकान में हमला किया गया था. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले की भी जांच शुरू की गई है. बीते एक सप्ताह में हिंसा से जुड़े दो और हिंदू पुरुषों की मौत हुई है. सिलहट में जॉय मोहापात्रा की अस्पताल में मौत हो गई.

जॉय को पीटा, अपमानित किया और उकसाया

आरोप है कि मोबाइल फोन की किश्त को लेकर हुए विवाद के बाद उसने जहर खा लिया. हालांकि, परिजनों का दावा है कि दुकानदार आमिरुल इस्लाम ने 500 टका की बकाया किस्त को लेकर जॉय को पीटा, अपमानित किया और उकसाया, जिसके चलते उसकी मौत हुई. वहीं उत्तर-पश्चिमी बांग्लादेश में 25 वर्षीय मिथुन सरकार की मौत तब हो गई, जब वह चोरी के आरोप में भीड़ से बचने के लिए एक नहर में कूद गया.

अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर कई घटनाएं

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई यूनिटी काउंसिल ने दावा किया है कि पिछले दो हफ्तों में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर कई घटनाएं हुई हैं. परिषद के अनुसार असामाजिक तत्वों ने एक हिंदू विधवा से बलात्कार किया. एक हिंदू ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की और उत्तर-पश्चिमी कुरिग्राम जिले की हिंदू डिप्टी कमिश्नर को डराया-धमकाया गया. जब वह चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही थीं. पिछले सात दिनों में भी इसी तरह की घटनाओं के सामने आने का दावा किया गया है.

सांप्रदायिक नहीं, मौतों की संख्या अपवाद

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार ने इन हत्याओं की निंदा तो की है लेकिन बार-बार इन्हें सांप्रदायिक नहीं बताते हुए मौतों की संख्या को अपवाद करार दिया है. बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं, जो शेख हसीना सरकार के सत्ता से हटने के बाद पहले आम चुनाव होंगे. ऐसे में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता और गहराती जा रही है.

इसे भी पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू की दी शुभकामनाएं

 

Latest News

Abbas Ansari: सुप्रीम कोर्ट से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को मिली बड़ी राहत, रेगुलर जमानत मंजूर

Abbas Ansari Bail: सुप्रीम कोर्ट ने आज (मंगलवार) मुख्तार अंसारी के बेटे उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी को...

More Articles Like This

Exit mobile version