Bangladesh: पूर्व पीएम शेख हसीना को अपदस्थ कराने वाला छात्र नेता गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदस्थ कराने में अहम रोल निभाने वाले छात्र नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. बांग्लादेश पुलिस ने पूर्व पीएम के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई करने वाले छात्र नेता आलम अपू को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को यह गिरफ्तारी हुई है.

जानें मामला

बांग्लादेश पुलिस ने बताया कि आलम अपू को वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसी मामले में उसके पांच अन्य साथियों को भी अरेस्‍ट किया गया है, जिनमें स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (SAD) के दो प्रमुख नेता भी शामिल हैं. हालांकि आलम अपू को इन नेताओं की  गिरफ्तारी के करीब एक हफ्ते बाद गिरफ्तार किया गया है.

SAD ने की थी आंदोलन की अगुवाई

स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (SAD) ने पिछले साल उस जन आंदोलन की अगुवाई की थी, जिसने अंततः 5 अगस्त को पीएम शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था. पुलिस के संयुक्त आयुक्त मोहम्मद नसीरुल इस्लाम ने कहा, “हमारी डिटेक्टिव ब्रांच ने जाने आलम अपू को ढाका के वारी इलाके से गिरफ्तार किया है. आलम अपू इस वसूली मामले में अरेस्‍ट किया गया छठा आरोपी है.” 26 जुलाई को पुलिस ने पांच छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया था, जिनमें SAD के नेता इब्राहीम हुसैन मुन्ना और अब्दुर रज्जाक रियाद शामिल थे, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया.

ये भी पढ़ें :- पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होगी आज, 9.7 करोड़ किसानों को मिलेगी ‘सम्मान निधि’

 

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version