बांग्लादेश में कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया हादी का शव, समर्थकों ने नारेबाजी कर मांगा इंसाफ़!

Dhaka: बांग्लादेश में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र नेता और इनकिलाब मंच के संयोजक एवं प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी को ढाका यूनिवर्सिटी परिसर में राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के पास दफन किया गया. इससे पहले ढाका के माणिक मिया एवेन्यू स्थित जातीय संसद भवन के साउथ प्लाजा में उनकी नमाज-ए-जनाजा अदा की गई थी.

न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी

जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. सुबह से ही लोग छोटे-छोटे समूहों में संसद भवन के सामने जुटने लगे थे. जनाजे के दौरान न्याय की मांग को लेकर नारे लगाए गए और कई लोग राष्ट्रीय ध्वज भी ओढ़े हुए नजर आए. जनाजे से पहले राजधानी ढाका में कड़ी सुरक्षा की गई थी. संसद भवन और आस-पास के इलाकों में पुलिस, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भारी तैनाती रही.

हालात अपेक्षाकृत शांत देखे गए

दो दिनों तक चले हिंसक प्रदर्शनों के बाद शनिवार को ढाका में हालात अपेक्षाकृत शांत देखे गए. हादी की मौत पर देशभर में राजकीय शोक मनाया गया. राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहे और विभिन्न धार्मिक स्थलों पर विशेष प्रार्थनाएं की गईं. शरीफ उस्मान हादी को 12 दिसंबर को ढाका के बिजयनगर इलाके में रिक्शा से जाते समय गोली मारी गई थी. पहले उन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर एवरेकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादी की मौत के बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन

हालत गंभीर होने पर 15 दिसंबर को एयर एंबुलेंस से सिंगापुर ले जाया गया, जहां 18 दिसंबर की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर ढाका लाया गया था. हादी की मौत के बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन, आगजनी और हिंसा की घटनाएं सामने आईं. मीडिया संस्थानों, सरकारी प्रतिष्ठानों और राजनीतिक नेताओं के घरों को निशाना बनाया गया.

हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या ने माहौल को और तनावपूर्ण बनाया

हालात बिगड़ने पर प्रशासन ने सुरक्षा और सख्त कर दी. इसी बीच मयमनसिंह में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या और लक्ष्मीपुर में BNP नेता के घर में आगजनी जैसी घटनाओं ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया. शनिवार को शहीद सुहरावर्दी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हादी का पोस्टमार्टम कड़ी सुरक्षा के बीच पूरा किया गया. पुलिस, अंसार, BGB और सेना के जवान तैनात रहे.

इसे भी पढ़ें. ताइवान के समंदर में चीन की नापाक हरकत, बार-बार भेज रहा एयरक्राफ्ट

More Articles Like This

Exit mobile version