BNP Chairman: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन के बाद से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) चेयरमैन की पोस्ट खाली हो गई है, जिसका कार्यभार अब खालिया जिया के पुत्र और एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान संभालेंगे. हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि उन्हें कब, कहां और किस प्रोसेस से चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा. हालांकि, देश में फरवरी में चुनाव होना है ऐसे में बीएनपी को इस मुद्दे पर जल्द ही फैसला करना होगा.
बांग्लादेशी मीडिया कें मुताबिक, पार्टी में इस बात को लेकर समस्या बनी हुई है कि बीएनपी चेयरपर्सन खालिदा जिया की मौत के बाद इलेक्शन कैंपेन के बैनर, फेस्टून, बिलबोर्ड, लीफलेट और डिजिटल पोस्टर पर किसकी तस्वीर होगी.
12 फरवरी को होगा चुनाव
बता दें कि 13वीं नेशनल पार्लियामेंट का इलेक्शन और रेफरेंडम 12 फरवरी को होगा. कई बीएनपी उम्मीदवारों ने चुनाव की तारीख ऐलान होने से पहले ही इलेक्शन बैनर, फेस्टून, बिलबोर्ड, लीफलेट बना लिए हैं. कई लोगों ने डिजिटल पोस्टर और बैनर बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसमें खालिदा जिया की तस्वीर है, लेकिन खालिदा जिया की मौत से अब स्थिति पूरी तरह से बदल गयी है.
खालिदा जिया की मौत से बढ़ी उम्मीदवारों की परेशानी
दरअसल, संसदीय चुनाव-2025 में पॉलिटिकल पार्टियों और उम्मीदवारों के कंडक्ट के नियमों के रूल 7(f) के अनुसार , यदि कोई चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार किसी पंजीकृत राजनीतिक दल द्वारा नॉमिनेट किया जाता है, तो वह बैनर, लीफलेट या हैंडबिल और फेस्टून पर सिर्फ अपने मौजूदा पार्टी चीफ की तस्वीर ही छपवा सकता है. यह तस्वीर पोर्ट्रेट के रूप में होनी चाहिए और किसी इवेंट या पब्लिक मीटिंग में लीडरशिप या नमाज पढ़ते हुए नहीं छपवाई जा सकती.
तारिक रहमान ने खुद ही संभाल ली चेयरमैन की जिम्मेदारी
बीएनपी के संविधान के मुताबिक, एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान ने खुद ही चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल ली है, हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. ऐसे में पार्टी कैंडिडेट के कैंपेन के बैनर और फेस्टून पर किसकी तस्वीर इस्तेमाल की जा सकती है, यह अभी तय नहीं हुआ है. वहीं, इस मामले को लेकर बीएएनपी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने बताया कि चुनाव पोस्टर पर पार्टी चीफ की तस्वीर छापने का मामला है. हमें इस मामले पर इलेक्शन कमीशन से साफ जवाब चाहिए, हम जल्द ही कमीशन के पास जाएंगे.
खालिदा जिया के बाद तारिक संभालेंगे बीएनपी की कमान
बीएनपी चेयरपर्सन खालिदा जिया की मौत के साथ ही पार्टी के चेयरपर्सन का पद खाली हो गया, जिसके बाद से एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान अपने आप बीएनपी चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हालांकि पॉलिटिकल सेंसिटिविटी और स्ट्रेटेजिक वजहों से इस मामले को अभी आगे नहीं लाया जा रहा है. बता दें कि सारे फैसले, दिशाएं और स्ट्रेटजी तारिक रहमान को सेंटर में रखकर तय की जा रही हैं.
बीएनपी नेताओं के अनुसार, सही समय पर पब्लिक अनाउंसमेंट भी कर दी जाएगी, क्योंकि पूरा देश अभी भी खालिदा जिया की मौत का दुख मना रहा है. तीन दिन के राजकीय शोक के बाद, पार्टी अब सात दिन का शोक मना रही है. शोक कार्यक्रम 5 जनवरी को खत्म होगा. उसके बाद ही पार्टी किसी फैसले की घोषणा करेगी.
इसे भी पढें:-कनाडा में इमिग्रेशन नियमों में सख्ती, 10 लाख भारतीयों पर मडंरा रहा खतरा, छोड़ना पड़ सकता है देश

