बोलिविया राष्‍ट्रपति चुनाव में रॉड्रिगो पाज की ऐतिहासिक जीत, अमेरिका ने बताया US के साथ संबंधों के नए युग की शुरुआत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bolivia: दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र बोलीविया में रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में मध्यमार्गी सीनेटर रोड्रिगो पाज ने जीत दर्ज की है. चुनाव के दौरान 58 वर्षीय पाज को 54 प्रतिशत से अधिक वोट मिले. यह नतीजा देश में लंबे समय से चली आ रही वामपंथी सरकार के युग के अंत का संकेत भी माना जा रहा है

बोलीविया में आर्थिक संकट से नाराज और बीते 20 वर्षों से सत्तारूढ़ मूवमेंट टुवार्ड सोशलिज्म पार्टी से निराश मतदाताओं ने पाज के पक्ष में मतदान किया. पाज की जीत से दक्षिण अमेरिका के 1.2 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 2005 के चुनाव के बाद पहली बार बड़े बदलाव की संभावना बनी है.

देश में आर्थिक संकट के बीच चुनाव

बता दें कि पाज ने घोषणा की है कि वे बोलीविया की स्थिर विनिमय दर समाप्त करेंगे, ईंधन सब्सिडी को धीरे-धीरे खत्म करेंगे और सार्वजनिक निवेश घटाएंगे. साथ ही वो सुधारों को भी धीरे धीरे कम करेंगे, जिससे मंहगाई या मंदी का झटका न लगे. यहां करीब 79 लाख मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.

विदेशी निवेश पर होगा फोकस

इस ऐतिहासिक जीत के बाद पाज ने कहा कि वह अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारने और विदेशी निवेश लाने पर ध्यान देंगे. इसके लिए उन्‍होंने पहले से ही वॉशिंगटन के साथ बातचीत शुरू कर दी है, जिससे 8 नवंबर को पदभार संभालने के बाद ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

अमेरिका के साथ नए संबंधों की शुरुआत

वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी पाज की जीत को दोनों देशों के लिए एक नए युग की शुरुआत बताया. इस दौरान पाज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने सहयोग के स्पष्ट संकेत दिए हैं और अब दोनों देश निवेश, सुरक्षा और आव्रजन जैसे मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे.

इसे भी पढें:-फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की जेल की सजा शुरू, पेरिस की ला सैंटे जेल में पांच साल तक रहेंगे कैद!

Latest News

जम्मू-कश्मीर के पहले क्रिकेटर के शानदार करियर का अंत, खेल के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

Jammu: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और जम्मू-कश्मीर के पहले क्रिकेटर परवेज रसूल ने क्रिकेट खेल के सभी...

More Articles Like This

Exit mobile version