BSF Kashmir IG : बीएसएफ का आज स्थापना दिवस है. आज के दिन ही बीएसएफ की स्थापना हुई थी. ऐसे में इस अवसर पर बीएसएफ के कश्मीर आईजी अशोक यादव ने बताया कि सीमा पार से करीब 100-120 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार हैं, लेकिन बीएसएफ हर समस्या का सामना करने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवादियों ने दो बार घुसपैठ करने का प्रयास भी किया, लेकिन हमारी कोशिशों से उन्हें नाकाम कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घुसपैठ के लिए आए 13 आतंकियों में से 8 को सेना ने मार गिराया.
ऑपरेशन सिंदूर में नष्ट की पाकिस्तान की चौंकियां
इस मामले को लेकर बीएसएफ के कश्मीर आईजी अशोक यादव का कहना है कि “ऐसे में विभिन्न लॉन्चिंग पैड्स के जरिए करीब 100-120 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए तैयार हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ ने पाकिस्तानी की कई चौकियों को नष्ट करने में कामयाबी हासिल की. इसके साथ ही भारी तोपखाने रेजिमेंट ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के साथ मिलकर बीएसएफ द्वारा चलाए गए 22वें ऑपरेशन में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद, कश्मीर में घुसपैठ के केवल 2 प्रयास किए गए.”
बीएसएफ ने कई चुनौतियों का किया सामना
उन्होंने ये भी कहा कि “हमारे जवानों ने घुसपैठ की कोशिशों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी को भी नाकाम कर दिया. बता दें कि खराब मौसम, हिंसक और आत्मघाती हमलों के लगातार चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, बीएसएफ ने हर मोर्चे पर देश की रक्षा की. इसके साथ ही सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि ऑपरेशन सिंदूर थी. जानकारी देते हुए बता दें कि आज हम अपना 61वां स्थापना दिवस मना रहे हैं. ऐसे में पिछले 6 दशकों में, बीएसएफ ने आतंकवादियों और विभिन्न खतरों को बेअसर करके जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.”
इसे भी पढ़ें :- आसमान में ही चेंज कर लेगी साइज और स्पीड, चीन ने लॉन्च की दुनिया को चौंकाने वाली खतरनाक मिसाइल