‘बुल्गारिया के राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा!’, एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं रूमेन रादेव, देश में राजनीतिक भूचाल

Must Read

Sofia: बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रादेव ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. वह मंगलवार को अपना इस्तीफा औपचारिक रूप से संवैधानिक न्यायालय को सौंपेंगे. वामपंथी झुकाव वाले राष्ट्रपति रूमेन रादेव ने संकेत दिया है कि वह आगामी चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं, जिसकी व्यापक उम्मीद की जा रही है क्योंकि हालिया विरोध-प्रदर्शनों के बाद मध्य-दक्षिणपंथी सरकार को इस्तीफा देना पड़ा.

एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर सकते हैं रूमेन रादेव

संविधान के तहत मौजूदा उपराष्ट्रपति इलियाना योतोवा को संसद द्वारा शपथ दिलाई जाएगी और वह राष्ट्रपति कार्यकाल की शेष अवधि तक इस पद पर रहेंगी. रादेव ने यह निर्णय ऐसे समय लिया है जब जनता को उम्मीद है कि वह एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर सकते हैं. उनका इस्तीफा बुल्गारिया के उत्तर-सम्यवादी इतिहास में किसी राष्ट्राध्यक्ष का पहला इस्तीफा है.

नयी सरकार बनाने के प्रयास विफल

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब यूरोपीय संघ और नाटो का यह सदस्य देश एक लंबे राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. पिछले महीने हुए भ्रष्टाचार-रोधी बड़े प्रदर्शनों के कारण सत्तारूढ़ गठबंधन को इस्तीफा देना पड़ा था. इस गठबंधन का नेतृत्व मध्य-दक्षिणपंथी जीईआरबी पार्टी कर रही थी. मौजूदा संसद में नयी सरकार बनाने के प्रयास विफल रहे हैं और देश 2021 के बाद से अपने आठवें संसदीय चुनाव की ओर बढ़ रहा है.

बुल्गारियाई सरकार पर खराब आर्थिक नीतियों का आरोप

पिछले साल प्रदर्शनकारियों ने बुल्गारियाई सरकार पर खराब आर्थिक नीतियों का आरोप लगाया था. भ्रष्टाचार से निपटने में लगातार विफलता की वजह से जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. जिसके विरोध में हफ्तों से बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन चल रहे थे. सड़कों पर लाखों-हजारों की संख्या में लोग उतरे थे और देश का उबाल तख्ता पलट की ओर जा रहा था. जिससे घबराकर प्रधानमंत्री रोसेन जेलियाजकोव ने भारी मन से अपनी कैबिनेट के इस्तीफे का ऐलान कर दिया था.

इसे भी पढ़ें. Nitin Nabin चुने गए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, PM Modi ने दी बधाई

 

Latest News

‘सिर्फ घर ही नहीं, अपनी संस्कृति भी खोई’, अमेरिका में कश्मीरी हिंदू समूहों ने फिर से उठाई न्याय की मांग

Kashmiri Hindu group: अमेरिका में कश्मीरी हिंदू एडवोकेसी ग्रुप्स ने 19 जनवरी का दिन पलायन दिवस के रूप में...

More Articles Like This