कभी सोचा नहीं था…बहुत दुख हुआ…लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग पर बोली अभिनेत्री प्रीति जिंटा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

California Los Angeles Wildfire: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में 7 जनवरी से धधक  रही आग ने अब तक 16 लोगों की जान लें ली है वहीं, हजारों इमारते जलकर राख हो चुके है. इसी बीच तेज रफ्तार से चल रही हवाएं आग पर काबू पाने में कड़ी चुनौतिया खड़ी कर रही है. इस दौरान आसमान में काले धुएं और राख के बादल छाए हुए है.

इसी बीच अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रहने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने इस आग को लेकर दुख जाहिर किया है. उन्‍होंने कहा है कि वो सुरक्षित हैं, लेकिन शहर में लगी भीषण आग के कारण हुई तबाही देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ है.

आसमान से बर्फ की तरह बिर रही राख

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्‍ट में लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन देखने को मिलेगा. आसामन से बर्फ की तरह राख गिर रही है. हमारे आसपास की तबाही देखकर मैं बहुत दुखी हूं. भगवान का शुक्र है कि हम सुरक्षित हैं.

अभिनेत्री ने की अग्निशमन विभाग और दमकलकर्मियों की प्रशंसा

इस दौरान प्रति जिंटा ने आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे अग्निशमन विभाग और दमकलकर्मियों के प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो विस्थापित हुए हैं और इस आग में अपना सबकुछ खो चुके हैं. उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा….

इसे भी पढें:-अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA पढ़ सकती है आपके मैसेज, WhatsApp को लेकर मार्क जुकरबर्ग का चौंकाने वाला खुलासा

Latest News

मिनटों में दुश्‍मन के ठिकाने होंगे ध्‍वस्‍त, इजरायल से भारत खरीदेगा और हेरॉन ड्रोन, ऑपरेशन सिंदूर में दिखाई थी ताकत

India-Israel relations: चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर निगरानी रखने के लिए भारतीय सेना जल्द ही इजराइल से और...

More Articles Like This

Exit mobile version