डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के बाद कनाडा का बड़ा ऐलान, कहा- ‘अमेरिकी सामानों से हटेगा…’

Canada : वर्तमान समय में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने घोषणा करते हुए कहा है कि अमेरिकी सामानों पर लगाए गए सभी टैरिफ हटाए जाएंगे. बता दें कि कनाडा ने यह घोषणा वॉशिंगटन की ओर से अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के तहत आने वाले सभी उत्पादों को छूट देने वाले हाल ही में लिए गए फैसले के तहत लिया गया है.

व्यापक ट्रेड डील को लेकर चर्चा

इसके साथ ही कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत करने के बाद मीडिया से कहा कि USMCA समझौते के तहत कनाडा एक सितंबर से अमेरिकी सामानों पर लगाए गए अपने सभी जवाबी टैरिफ को खत्म कर देगा. इस मामले को लेकर उनका कहना है कि यह फैसला ऐसे समय पर लिया जा गया है, जब दोनों देशों के बीच एक व्यापक ट्रेड डील को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

अमेरिका के साथ कनाडा ने किया डील

ऐसे में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस समय कनाडा ने अमेरिका के साथ सबसे बेहतर ट्रेड डील किया है. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि इसके पहले हुए सभी डील से यह अलग है और यह दुनिया के किसी भी अन्य देश के साथ अमेरिका के हुए समझौते से बेहतर भी है.

दोनों देशों ने व्‍यापार समझौते को किया लागू

प्राप्त जानकारी के अनुसार ”दोनों देशों ने भारी मात्रा में अपने सामानों के आदान-प्रदान के लिए मुक्त व्यापार समझौते को फिर से लागू कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि हम अमेरिका के साथ सभी मुद्दों को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि ऐसे में कनाडा स्टील, एलुमिनियम और ऑटोमोबाइल्स पर सभी जवाबी टैरिफ को हटा लेगा.”

2026 में समझौते की समीक्षा  

इस मामले को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच हुए अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा (USMCA) को अपने देश के लिए एक यूनिक लाभ करार दिया है, जानकारी देते हुए बता दें कि अगले साल 2026 में इस समझौते की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि अमेरिका दुनिया के अन्य देशों के बाजारों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए उन सभी देशों पर भारी टैरिफ लगा रहा है.

 इसे भी पढ़ें :- ‘तू मेरे पास वापस आजा…’, Govinda संग तलाक के रूमर्स के बीच सुनीता आहूजा हुईं इमोशनल

Latest News

09 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version