‘हमने रुकवाई…’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्रंप के बाद चीन का बड़ा बयान

China : अमेरिका के बाद भारत-पाक सीजफायर को लेकर अब बीजिंग का भी बयान आया है. बता दें कि दोनों देशों के बीच भारत के तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को बार-बार खारिज करने और डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों का कड़ा विरोध करने के बावजूद चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन ने मई में भारत-पाकिस्तान तनाव में मध्यस्थता की थी.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीजिंग में अंतर्राष्ट्रीय स्थिति और चीन के विदेश संबंधों पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए वांग ने कहा कि आज के समय में दुनिया में संघर्षों और अस्थिरता में तीव्र वृद्धि देखी गई है. उन्होंने ये भी कहा कि ‘इस साल पहले की तुलना में स्थानीय युद्ध और सीमापार संघर्ष अधिक बार देखे गए हैं. ऐसे में लगातार भू-राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ती जा रही है.’

संघर्षों के समाधान में चीन का न्यायसंगत रुख

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने अंतरराष्ट्रीय संघर्षों के समाधान में न्यायसंगत रुख अपनाया है और इसके लक्षणों और मूल कारणों दोनों के समाधान पर ध्यान दिया है. उन्‍होंने ये भी कहा कि विवादित मुद्दों को सुलझाने के लिए हमने उत्तरी म्यांमार, ईरान के परमाणु मुद्दे, पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव, फिलिस्तीन और इजरायल के बीच मुद्दों के साथ कंबोडिया और थाईलैंड के बीच हुए हालिया संघर्ष में मध्यस्थता की.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत का बयान

बता दें कि उनका यह बयान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्‍तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आया है. इसे लेकर भारत लगातार कहता आया है कि 4 दिनों तक चले इस संघर्ष में किसी तीसरे पक्ष ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. जानकारी के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संवाद के जरिए युद्ध विराम हुआ. इसके साथ ही प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए 13 मई को विदेश मंत्रालय ने बाहरी मध्यस्थता के दावों को खारिज कर दिया था.

चीन पाकिस्तान का हथियार आपूर्तिकर्ता

इस मामले को लेकर नई दिल्ली ने बार-बार कहा कि दोनों देशों के बीच मामलों में तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है. बता दें कि मई में हुए संघर्ष में चीन की संलिप्तता को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. इस दौरान चीन ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता की. चीन पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता है, जो 81 प्रतिशत से अधिक सैन्य उपकरण पाकिस्तान को देता है.

इसे भी पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज Damien Martyn अस्पताल में भर्ती, जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे क्रिकेटर

Latest News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लेकर ढाका पहुंचे जयशंकर, खालिदा जिया के बेटे को सौंपा संवेदना पत्र

Jaishankar Dhaka Visit: भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है....

More Articles Like This

Exit mobile version