China on India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर दुनिया देशों की प्रतिक्रियाएं सामने आई है. इसी बीच चीन ने दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते का स्वागत किया है. दरअसल, चीन के विदेश मंत्री वांग यी चीन दोनों देशों के बीच रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार से फोन पर बात की. इस दौरान वांग यी ने कहा कि चीन, भारत और पाकिस्तान दोनों का पड़ोसी है. ऐसे में क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर उसकी चिंता स्वाभाविक है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में हालिया संघर्ष के दौरान नागरिकों की मौत पर संवेदना जताई और इस बात पर जोर दिया कि शांति स्थापना में दोनों पक्षों को सक्रिय रूप से भागीदारी निभानी चाहिए.
अभी तो बस शुरुआत है
वहीं, सीजफायर को लेकर वांग यी ने कहा कि ये तो सिर्फ एक शुरुआत है-इसे संयुक्त रूप से बनाए रखना दोनों देशों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यदि संघर्ष दोबारा भड़कता है तो इससे न केवल दोनों देशों को नुकसान होगा बल्कि समूचे क्षेत्र की स्थिरता पर भी प्रश्नचिन्ह लग जाएगा. इसी के साथ उन्होंने यह स्पष्ट किया कि बीजिंग पाकिस्तान की “राष्ट्रीय संप्रभुता और गरिमा की रक्षा” में समर्थन करता रहेगा, लेकिन उन्होने ये भी कहा है कि दीर्घकालिक समाधान केवल संवाद और शांतिपूर्ण प्रयासों से ही संभव हो सकते हैं.
भारत-पाकिस्तान के हित में सीजफायर
वांग यी के मुताबिक, एक स्थायी युद्ध विराम न सिर्फ भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के हित में है बल्कि यह दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भी अत्यंत आवश्यक है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की उस सामान्य अपेक्षा को भी पूरा करता है जो कि एशियाई उपमहाद्वीप में निरंतर शांति बनाए रखने की दिशा में आशान्वित है. ऐसे में एक ओर जहां चीन शांति का राग अलाप रहा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन भी कर रहा है.