Indian Air Force on OPERATION SINDOOR: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौता हो चुका है. आपॅरेशन सिंदूर चलाकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की है जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा. भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस अभियान में भारतीय वायुसेना ने भी अहम भूमिका निभाई है. अब इस ऑपरेशन को लेकर भारतीय वायुसेना का बयान सामने आया है.
The Indian Air Force (IAF) has successfully executed its assigned tasks in Operation Sindoor, with precision and professionalism. Operations were conducted in a deliberate and discreet manner, aligned with National Objectives.
Since the Operations are still ongoing, a detailed…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 11, 2025
भारतीय वायु सेना ने कहा…
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश की वायु सेना ने कहा है कि वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और प्रोफेशनल तरीके के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. भारतीय वायुसेना ने आगे कहा कि इन ऑपरेंशंस को राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण ढंग से संचालित किया गया है.
ऑपरेशन अभी भी जारी
Operation Sindoor को लेकर भारतीय वायु सेना ने बड़ी बात कही है. वायु सेना ने बताया है कि ऑपरेशन अभी भी जारी हैं. इस वजह से इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी जाएगी. भारतीय वायु सेना ने सभी से अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचने की अपील की है.
ऑपरेशन में वायुसेना की अहम भूमिका
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों में भारतीय वायुसेना का भी अहम रोल रहा है. इसके अलावा वायुसेना ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों को भी नाकाम किया था. इससे पहले एयरफोर्स ने जानकारी दी थी कि एंटी ड्रोन सिस्टम से पाकिस्तानी हमलों को असफल किया गया. इसके साथ ही, जमीन से हवा में मार गिराने वाली मिसाइलों पचोरा और समर का इस्तेमाल हुआ. एंटी एयरक्राफ्ट गनों से भी पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन को हवा में नष्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :- पंजाब पुलिस ने दो जासूसों को दबोचा, पाकिस्तान भेज रहे थे सेना की खुफिया जानकारी