लगातार 12 वर्षों से दुनिया का सबसे बड़ा औद्योगिक रोबोट बाजार बना चीन, 3 लाख के पार पहुंची बिक्री की मात्रा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China robotics market: चीन लगातार 12 वर्षों से दुनिया का सबसे बड़ा औद्योगिक रोबोट बाजार बना है. 2025 विश्व रोबोट महासभा की प्रेस कॉन्फ्रेंस से मिली खबर के अनुसार, 2024 में, चीन के औद्योगिक रोबोट बाजार की बिक्री मात्रा 3 लाख 2 हजार सेट तक पहुंच गई.

चाइना इलेक्ट्रॉनिक्स सोसाइटी की अध्यक्ष शू श्याओलान ने कहा कि 2015 में पेइचिंग में आयोजित पहली विश्व रोबोट महासभा के बाद से, चीन के रोबोटिक्स उद्योग ने वैज्ञानिक और तकनीकी सफलताओं की एक श्रृंखला हासिल की है. 2024 तक, चीन के रोबोटिक्स पेटेंट आवेदन दुनिया के कुल आवेदनों का दो-तिहाई हिस्सा हैं.

चीन दुनिया का सबसे बड़ा रोबोट उत्पादक देश

औद्योगिक विकास के संदर्भ में, चीन दुनिया का सबसे बड़ा रोबोट उत्पादक देश है. औद्योगिक रोबोटों का उत्पादन 2015 में 33,000 सेट से बढ़कर 2024 में 5 लाख 56 हजार सेट हो गया है और सेवा रोबोटों का उत्पादन 105.19 लाख सेट है, जिसमें वर्ष 2023 की तुलना में 34.3 प्रतिशत की वृद्धि है.

विश्व रोबोट महासभा का आयोजन

बताया जाता है कि 2025 विश्व रोबोट महासभा 8 से 12 अगस्त तक पेइचिंग आर्थिक एवं तकनीकी विकास क्षेत्र स्थित बेरेन यिछुआंग अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित की जाएगी.

200 से अधिक अग्रणी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स कंपनियों के 1,500 से अधिक उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है. 100 से अधिक नए उत्पाद प्रस्तुत किए जाएंगे, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुने हैं.

इसे भी पढें:-NS-34 Mission: आगरा के अर्जुन सिंह बहल ने रचा इतिहास, 80 साल की उम्र में अंतरिक्ष में भरी उड़ान

More Articles Like This

Exit mobile version