NS-34 Mission: आगरा के अर्जुन सिंह बहल ने रचा इतिहास, 80 साल की उम्र में अंतरिक्ष में भरी उड़ान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NS-34 Mission: 80 वर्ष की उम्र में गलियों से निकलकर अंतरिक्ष का सफर तय करना सिर्फ एक यात्रा बल्कि हौसले के जुनुन को दिखाती है और ये जुनुन की कहानी है उत्तर प्रदेश के आगरा की गलियों में रहने वाले अर्जुन (अरवी) सिंह बहल की. दरअसल, अर्जुन ने 80 साल की उम्र में ब्लू ओरिजिन के NS-34 मिशन से शनिवार को अमेरिका के वेस्ट टेक्सस स्थित लॉन्च साइट से अंतरिक्ष की उड़ान भरी.

अर्जुन ने जिस यान से बहल ने उड़ान भरी है, वह एक सबऑर्बिटल फ्लाइट है, जो अंतरिक्ष पर्यटन की दुनिया में निजी यात्राओं की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस स्पेस फ्लाइट में छह लोग अंतरिक्ष की यात्रा पर गए हैं.

सिर्फ 108 डॉलर लेकर पहुंचे थे US

मूल रूप से भारत के आगरा के रहने वाले अर्जुन बहल ने सेना में जाने का सपना देखा था, लेकिन उनकी जिंदगी ने उन्हें उद्यमिता के रास्ते पर मोड़ दिया. कभी दार्जिलिंग के चाय बगानों में काम किया, फिर दिल्ली के पास गारमेंट फैक्ट्री चलाई. वहीं,उनके जीवन में असली मोड़ तब आया जब साल 1975 में वे महज $108 लेकर अमेरिका पहुंचे.

बहल की अमेरिका में अलग पहचान

वहीं, अमेरिका पहुंचने के बाद अर्जुन बहल ने अपने प्रोडक्ट बेचते-बेचते अमेरिकी नागरिकता ली और Bahal Properties नाम से एक सफल रियल एस्टेट कंपनी खड़ी की. इसके बाद उनकी असली पहचान एक ‘Tireless Traveler’ यानी थकान न मानने वाले यात्री की है.

कैसे अंतरिक्ष के सफर पर गए बहल?

बता दें कि बहल जेफ बेजोस की एयरोस्पेस कंपनी, ब्लू ओरिजिन के सबऑर्बिटल स्पेस टूरिज्म मिशन के जरिए अंतरिक्ष की यात्रा कर रहे हैं. उनके न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान ने शनिवार को यात्रा की शुरुआत की है. इस यान का यह 34वां मिशन है. NS-34 मिशन ने वैन हॉर्न शहर के पास पश्चिम टेक्सास में ब्लू ओरिजिन के निजी प्रक्षेपण स्थल से उड़ान भरी है.

इसे भी पढें:-आतंकियों के लिए काल बनी भारतीय सेना, चौथे दिन भी ऑपरेशन जारी

Latest News

पेशावर: पाकिस्तान में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर किया ड्रोन हमला, मची अफरा-तफरी

पेशावर: एक बार फिर पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया है. मंगलवार को पुलिस ने बताया...

More Articles Like This

Exit mobile version