China Vs America: चीन नहीं, अब अमेरिका बन रहा दुनिया के नजरों में खलनायक, सर्वेक्षण में बड़ा खुलासा 

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Vs America: दुनिया के दो महाशक्तियों और नेताओं के प्रति अब अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्‍टि‍कोण में बड़ा बदलाव आया है. इस समय एक ओर जहां दुनिया के कई देशों के नजरों में चीन और उसके नेता शी जिनपिंग की छवि सुधरी है, तो वही अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति दृष्टिकोण में गिरावट दर्ज की गई है. इसका खुलासा प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा लगभग दो दर्जन देशों में किए गए एक नए सर्वेक्षण में हुआ है. ऐसे में अब अमेरिका दुनिया के नजरों में खलनायक बनता जा रहा है.

दरअसल, मंगलवार को जारी इस सर्वेक्षण से पता चला कि चीन-अमेरिका और उनके नेताओं के के प्रति अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण में 2020 की तुलना में लगातार अंतर कम हो रहा है. हालांकि अमेरिका में जो बाइडन के कार्यकाल के दौरान चीन और अमेरिका के बीच यह फासला काफी अधिक था, लेकिन ट्रंप के सत्ता में आने और खासकर टैरिफ मुद्दे को लेकर वैश्विक स्तर पर लगातार अमेरिका की छवि खराब हो रही है.

कई देशों का कम हुआ अमेरिका पर भरोसा

24 देशों के सर्वेक्षण में प्यू रिसर्च ने पाया कि 8 देशों का दृष्टिकोण, अमेरिका के प्रति अच्छा था. तो वहीं 7 देशों की नजरों में चीन ज्यादा बेहतर सहयोगी देश रहा है. जबकि दो देशों ने चीन और अमेरिका को बराबर रखा. हालांकि इस सर्वेक्षण में ये नहीं बताया गया है कि वैश्विक दृष्टिकोण में इस बदलाव की क्‍या वजह है.

वहीं, रिसर्च की एसोसिएट डायरेक्टर लॉरा सिल्वर ने कहा कि अमेरिका को अब दुनियाभर के देश कम भरोसेमंद सहयोगी देश मानने लगे हैं. जबकि पिछले कुछ समय में चीनी सरकार मानवाधिकार संबंधी नीतियों को लेकर और महामारी से निपटने के तरीकों को लेकर वैश्विक स्तर पर निशाने पर रही.

डेमोक्रेट: अमेरिका की वैश्विक छवि बिगाड़ रहे ट्रंप

इसी बीच अमेरिका में डेमोक्रेटिक सीनेटर्स के एक समूह ने भी इस हफ्ते ट्रंप प्रशासन की आलोचना की है. उन्‍होंने ट्रंप पर आरोप लगाया कि विदेशी सहायता कार्यक्रमों को बंद करके, सहयोगी देशों पर टैरिफ लगाकर, विदेशी छात्रों पर वीजा प्रतिबंध लगाकर और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों पर नकेल कसकर ट्रंप प्रशासन अमेरिका के वैश्विक प्रभाव को भारी नुकसान पहुंचा रहा है, जिसकी अब प्यू रिसर्च के सर्वेक्षण में भी पुष्टि हुई है.

सर्वेक्षण में पता चला है कि 10 उच्च आय वाले देशों जैसे- कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और इटली आदि के 35 प्रतिशत लोग अमेरिका के प्रति सकारात्मक राय रखते हैं, जबकि यह आंकड़ा पिछले साल 51 प्रतिशत था.  पश्चिमी देश जो हाल फिलहाल तक अमेरिका के करीबी थे, वहां भी चीन की स्वीकार्यता बढ़ी है और अब अमीर देशों के 32 प्रतिशत लोग चीन को लेकर सकारात्मक सोचते हैं, जो पिछले साल 23 प्रतिशत था. हालांकि इजरायल का अभी भी अमेरिका के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण हैं.

सिर्फ 9 प्रतिशत लोग जिनपिंग को मानते हैं अच्छा

बता दें कि इजरायल में 83 प्रतिशत लोग अमेरिका को, जबकि 33 प्रतिशत लोग चीन के प्रति सकारात्मक सोच रखते है. वहीं, 69 प्रतिशत लोग ट्रंप को पसंद करते हैं, जबकि सिर्फ 9 प्रतिशत लोग ही शी जिनपिंग को अच्छा मानते हैं. प्यू का यह सर्वेक्षण 8 जनवरी से 26 अप्रैल तक 25 देशों के 30,000 से अधिक लोगों पर किया है.

इसे भी पढें:-इस्लामाबाद में राजनीतिक तूफान! पाकिस्तान में होने वाला है सत्ता परिवर्तन, क्या‍ फील्डर मार्शल असीम मुनीर बनेंगे सुप्रीम लीडर?

 

Latest News

21 October 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This