भारत को लेकर चीन के बदले सुर, राजदूत बोले नई दिल्‍ली के साथ बेहतर होंगे संबंध

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chinese Ambassador On India: पाकिस्‍तान के बाद भारत को बुरा-भला कहने वाला कोई देश है तो वो है चीन. दरअसल, भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद में पिछले कुछ समय से कमी देखी गई है. ऐसे में ही अब दोनों देशों के बीच के संबंधों को लेकर भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने रविवार को कहा कि जैसे-जैसे दिन गुजरते जाएंगे ये संबंध बेहतर होते जाएंगे.

मीडिया से बातचीत के दौरान चीनी राजदूत ने कहा कि “चीन और भारत पुरानी सभ्यताएं हैं. हमारे बीच बहुत करीबी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध हैं. तो आने वाले वर्षो में हमारे बीच अच्छे संबंध क्यों नहीं होने चाहिए? बेशक, दोनों पक्षों को बहुत काम करने की जरूरत है. न केवल सरकारों को बल्कि थिंक टैंक, छात्रों और विश्वविद्यालयों को भी.

भारत और चीन के बीच बेहतर होंगे संबंध

शू फेइहोंग ने कहा कि हमें उम्‍मीद है कि भविष्‍य में भारत और चीन के बीच संबंध बेहतर होंगे और इसके लिए दोनों देशों के सभी लोगों को अपने-अपने स्‍तर से प्रयास भी करने चाहिए. वास्तव में, दोनों देशों के नेताओं- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी को चीन और भारत के बीच अच्छे संबंधों को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण सहमति बनानी पड़ी.

पहले भी दोनों देशों के बीच रहे हैं अच्छे संबंध’

फेइहोंग ने कहा कि इन सदियों में से अधिकतर समय में दोनों भारत और चीन के बीच बहुत घनिष्ठ संबंध रहे हैं. वहीं, सीमा मुद्दों के समाधान की उम्मीदों को लेकर किए गए सवाल पर उन्‍होंने कहा कि “जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चीन और भारत के बीच हजारों वर्षो के संबंधों में, हमारे बीच मतभेदों का समय बहुत कम समय का था.”

जल्द एयर सर्विस शुरू होने की उम्मीद’

उन्‍होंने कहा कि उम्‍मीद है कि विषम परिस्थितियों में भी दोनों देशों के बीच जल्द ही सीधी एयर सर्विस शुरू हो जाएगी. चीनी राजदूत का कहना है कि जल्दी ही युवाओं का एक एक्सचेंज प्रोग्राम चलाया जाएगा. इसके तहत चीन के युवा भारत का दौरा करेंगे और भारत के युवा चीन जाएंगे. आपको बता दें कि भारत-चीन के बीच साल 2020 से सीधी विमान सेवा बंद है.

इसे भी पढें:- जो सच था, सारी दुनिया ने जान लिया… अमेरिका से शशि थरूर ने पाकिस्तान को दिया संदेश

 

Latest News

12 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version