अमेरिका की मोस्ट वांटेड महिला सिंडी रोड्रिग्ज भारत में गिरफ्तार, 6 साल के बेटे की हत्या का है आरोप

Delhi: अमेरिका की वांटेड अपराधियों में शामिल सिंडी रोड्रिग्ज सिंह को भारत में गिरफ्तार किया गया है. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने 20 अगस्त को इसकी पुष्टि की है. लंबे समय से FBI की टॉप 10 मोस्ट वॉन्टेड की सूची में शामिल थी. FBI, अमेरिकी न्याय विभाग और भारत की जांच एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में सिंडी को गिरफ्तार किया गया.

कानून से बचने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरार रहने जैसे संगीन आरोप भी दर्ज

FBI के मुताबिक, 40 वर्षीय सिंडी पर अपने 6 साल के बेटे नोएल रोड्रिग्ज अल्वारेज की हत्या का आरोप है. इसके साथ ही झूठे बहानों से कानून से बचने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरार रहने जैसे संगीन आरोप भी दर्ज हैं. सिंडी रोड्रिग्ज सिंह का जन्म 1985 में अमेरिका के टेक्सास राज्य में हुआ था. वह डलास की रहने वाली है. सिंडी पर 2022 में अपने बेटे नोएल की हत्या का आरोप है. जिसे आखिरी बार अक्टूबर 2022 में देखा गया था.

सिंडी ने जांच अधिकारियों को गुमराह किया

उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कई महीने बाद मार्च 2023 में दर्ज हुई थी. जांच में पता चला कि सिंडी ने जांच अधिकारियों को गुमराह किया. उसने कहा था, उसका बेटा मेक्सिको में अपने जैविक पिता के साथ है. टेक्सास के चाइल्ड वेलफेयर विभाग ने नोएल की कल्याण जांच के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क किया था. जिसमें बच्चे की मौजूदगी का कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिला. मामला गंभीर होते ही जांच एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी.

अमेरिका से वह केवल अपने पति और 6 बच्चों को लेकर भारत के लिए उड़ान भरी

सिंडी अर्शदीप सिंह नाम के युवक से शादी की उसके साथ कुल सात बच्चे थे. अमेरिका से वह केवल अपने पति और 6 बच्चों को लेकर भारत के लिए उड़ान भरी. नोएल उसके साथ नहीं था. 31 अक्टूबर 2023 को टेक्सास की एक अदालत ने सिंडी के खिलाफ हत्या का आरोप दायर किया था. नवंबर में संघीय गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया गया. FBI ने शुरुआत में सिंडी की गिरफ्तारी में मदद करने वाली जानकारी के लिए $25,000 लगभग ₹21,75 लाख का इनाम रखा था, जिसे बढ़ाकर $250,000  लगभग ₹2.17 करोड़ कर दिया गया.

अब सिंडी के अमेरिका प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू

यह इनाम उसे FBI की वांटेड लिस्ट में और भी ऊपर ले गया. FBI के पूर्व अफसर काश पटेल ने बताया कि यह पिछले 7 महीनों में चौथी बार है जब टॉप 10 वांटेड अपराधी पकड़ा गया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और फील्ड एजेंट्स की मेहनत को इस सफलता का श्रेय दिया. अब सिंडी के अमेरिका प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उसे बेटे की हत्या, अवैध रूप से देश छोड़ने और अदालत से बचने की साजिश के आरोपों पर सजा सुनाई जाएगी.

इन्हें भी पढें. B Sudershan Reddy ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी रहे मौजूद

Latest News

पद्मश्री Dr. Ajay Sonkar की डॉ. रचना से खास बातचीत, कहा- साइंटिफिक हैं हमारी प्रथाएं, गंगाजल अल्कलाइन जैसा शुद्ध

Bharat Express Exclusive: भारत एक्सप्रेस ने देश के विख्‍यात वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय सोनकर से खास बात की. ये खास...

More Articles Like This

Exit mobile version