दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग कर केंद्र को लिखा पत्र, सर्वदलीय मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Must Read

Dalai Lama : सांसदों के एक मंच ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता और गुरू दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग की है. बता दें कि इस सर्वदलीय मंच में बीजेपी, बीजेडी और JDU जैसे दलों के सांसद शामिल हैं. ऐसे में केंद्र सरकार से सांसदों ने दलाई लामा को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है.

संयुक्त सत्र को संबोधित करने की अनुमति का किया अनुरोध

हाल ही में तिब्बत के लिए सर्वदलीय भारतीय संसदीय मंच ने अपनी दूसरी बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन किया और सरकार को एक पत्र भेजा. जानकारी के मुताबिक इस पत्र के दौरान दलाई लामा को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की अनुमति देने का भी अनुरोध किया गया है, ऐसे में यह चीन की नाराजगी का कारण बन सकता है.

सांसदों ने चलाया हस्‍ताक्षर अभियान

जानकारी के मुताबिक मंच ने दलाई लामा के भारत रत्न नामांकन के लिए एक हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया है, इस दौरान हस्‍ताक्षर अभियान में लगभग 80 सांसदों के हस्ताक्षर एकत्र किए जा चुके हैं. बता दें कि सांसदों के मंच का लक्ष्य 100 सांसदों के हस्ताक्षर जुटाने के बाद इस ज्ञापन को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सौंपना है.

राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार का बयान

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार का कहना है कि “हमारा समूह दलाई लामा के लिए भारत रत्न की मांग कर रहा है. बता दें कि सांसदों द्वारा आयोजित इस अभियान में विपक्षी दलों के सांसदों ने भी समर्थन दिया है. इस दौरान उनका कहना है कि हम लोकसभा और राज्यसभा के अध्यक्षों को पत्र लिखकर दलाई लामा को संयुक्त सत्र में संबोधन का अवसर देने का अनुरोध करेंगे.”

हाल ही में दलाई लामा ने मनाया है अपना 90वां जन्मदिन

बता दें कि हाल ही में दलाई लामा ने अपना 90वां जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया. दलाई लामा के जन्मदिन के अवसर पर त्सुगलागखांग मंदिर के प्रांगण में हजारों भक्तों के साथ तिब्बत के 14वें आध्यात्मिक नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि इस समारोह में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, राजीव रंजन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, सिक्किम के मंत्री सोनम लामा और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे ने भी हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी…धोनी को हैप्पी बर्थडे’ भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी ने 44वें जन्मदिन पर केक काटकर मनाया जश्न, बीसीसीआई ने दी बधाई

 

Latest News

08 October 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

08 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This