वेनेजुएला पर हमले के बाद ट्रंप का बड़ा दावा, बोले- ‘राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी…’

Donald Tramp : वर्तमान में अमेरिका और वेनेजुएला की राजधानी काराकास के साथ तनाव जारी है. बता दें कि काराकास में सुबह कई बड़े धमाकों हुए जिससे पूरा शहर दहशत में आ गया है. वेनेजुएला की सरकार ने अमेरिका पर अपने नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की है. इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी अब अमेरिका के कब्जे में हैं.

उन्‍होंने दावा किया और कहा कि ‘अमेरिका ने वेनेज़ुएला और उसके नेता राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर हमला सफलतापूर्वक किया है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी अब उनके हिरासत में है और उन्‍हें देश से बाहर ले जाया गया है. बता दें कि यह ऑपरेशन यूएस लॉ एनफोर्समेंट के साथ मिलकर किया गया था. मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी.’

वेनेजुएला में ग्राउंड ऑपरेशन की संभावना की चेतावनी

पहले भी कई बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाने की अपनी रणनीति के तहत वेनेजुएला में ग्राउंड ऑपरेशन की संभावना के बारे में चेतावनी दी थी. इसके बावजूद भी वेनेजुएला में कई धमाकों की आवाज सुनाई दी है. इतना ही नही बल्कि दबाव बनाने के लिए ट्रंप ने वेनेजुएला पर बैन बढ़ाए हैं, इलाके में अमेरिकी सेना की मौजूदगी बढ़ाई है और कैरिबियन और पैसिफिक दोनों में जहाजों पर ड्रग ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया है.

मादुरो ने रिकॉर्ड किए गए इंटरव्यू में कहा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने रिकॉर्ड किए गए इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला में सरकार बदलने के साथ उसके विशाल तेल भंडार तक पहुंच हासिल करना चाहता है. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि दबाव बनाने का यह अभियान अगस्त में कैरिबियाई सागर में बड़े पैमाने पर अमेरिकी सैन्य तैनाती के साथ शुरू हुआ था और कई महीनों से जारी है.

इसे भी पढ़ें :- चीन में भूत भगाने के नाम पर बर्बरता, मां की झाड़-फूंक से बेटी की मौत, जानें पूरा मामला

Latest News

कासिमाबाद में जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा, संत पंकज जी बोले— चरित्र ही मानव जीवन की पूंजी

कासिमाबाद (गाजीपुर): जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा के कल 6 जनवरी को कासिमाबाद विकास खण्ड के ग्राम कटया लहंग पहुंचने पर भव्य...

More Articles Like This

Exit mobile version