Qatar दौरे पर जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, शासक परिवार की ओर से मिल सकता है 400 मिलियन डॉलर का गिफ्ट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह कतर के दौरे पर जाने वाले है, जिसकी दुनियाभर में काफी चर्चा हो रही है, क्‍योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि कतर के शासक परिवार की ओर से ट्रंप को काफी महंगा और शानदार गिफ्ट मिल सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति को गिफ्ट में लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट मिल सकता है, जिसका इस्‍तेमाल वो अपने आधिकारिक एयरफोर्स विमान वन की जगह करेंगे. हालांकि कतर सरकार लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट को गिफ्ट के तौर पर दिए जाने की खबर से इंकार किया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2029 तक अमेरिका के राष्‍ट्रपति के पद पर रहने वाले है. वहीं, अपना पद छोड़ने से पहले तक कतर के जंबो जेट विमान का वो इस्तेमाल करेंगे जो कि राष्ट्रपति विमान के तौर पर होगा. इसके बाद ये जंबो जेट उस फाउंडेशन को सौंपा जाएगा को अबतक राष्ट्रपति पुस्तकालय की देखरेख करता है. कयास लगाए जा रहे है कि ट्रंप के इस दौरे के दौरान ही कतर द्वारा इस गिफ्ट को दिए जाने की घोषणा हो सकती है.

अभी तक नहीं लिया गया कोई अंतिम निर्णय

बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा कर सकते है. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान उनकी ये पहली विदेश यात्रा होगी. हालांकि कतर मीडिया ने इस खबर का खंडन किया है. उसने कहा है कि विमान के संभावित हस्तांतरण को लेकर रक्षा मंत्रालय और अमेरिकी रक्षा विभाग चर्चा कर रहा है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है.

क्या ट्रंप स्वीकार करेंगे कतर का गिफ्ट

बता दें कि अमेरिकी संविधान के मुताबिक, सरकारी पद पर आसनी व्यक्ति अमेरिकी कांग्रेस की सहमति के बिना किसी राजा, राजकुमार या विदेशी राज्य से वेतन, गिफ्ट, पद या उपाधि स्वीकार नहीं कर सकता है. अमेरिकी संविधान का इमोल्युमेंट्स क्लॉज ऐसा करने से रोकता है. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वो जांच से बच सकते हैं मगर ये हैरान करने वाला कदम है.

इसे भी पढें:-हम बेबस है…हमारी मदद करों…सीमा हैदर की बहन ने PM मोदी और CM Yogi से लगाई ये गुहार

Latest News

श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में मनाई गई पुष्टिपति विनायक जयंती, आचार्य Pawan Tripathi ने किया विशेष पूजन-हवन

श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास-प्रभादेवी, मुंबई में पूरे विधि-विधान के साथ पुष्टिपति विनायक जयंती मनाई गई. पुष्टिपति विनायक जयंती प्रतिवर्ष...

More Articles Like This

Exit mobile version