Donald Trump ने हमास से की संघर्ष विराम प्रस्ताव को स्वीकार करने की अपील, जानिए क्‍या कहा ?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हमास से 60 दिन के संघर्ष विराम प्रस्ताव को स्वीकार करने की अपील की है. उन्‍होंने बताया है कि इस प्रस्ताव की जरूरी शर्तों पर इजरायल ने सहमति जता दी है. ट्रुथ सोशल पर डोनाल्‍ड ट्रंप ने लिखा, मुझे उम्मीद है कि मिडिल ईस्ट (Middle East) की भलाई के लिए हमास इस समझौते पर हस्ताक्षर करेगा। मौजूदा स्थिति से हालत सिर्फ बदतर ही होंगे.

इजरायल ने जरूरी शर्तों पर सहमति जताई

डोनाल्‍ड ट्रंप ने लिखा, इजरायल ने 60 दिन के सीजफायर को अंतिम रूप देने के लिए जरूरी शर्तों पर सहमति जताई है. इस दौरान हम युद्ध को समाप्त करने के लिए सभी पक्षों के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा, मेरे प्रतिनिधियों ने आज गाजा पर इजरायल के साथ लंबी बैठक की. इसके साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप ने बताया, कतर और मिस्र अंतिम प्रस्ताव पेश करेंगे. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए प्रस्ताव में हमास की कुछ चिंताओं को दूर करने की कोशिश की गई है. सीजफायर के दौरान फिलिस्तीनी कैदियों के बदले इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा.

अगले एक सप्ताह में गाजा में हो सकता है सीजफायर- ट्रंप

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, पिछले सप्ताह डोनाल्‍ड ट्रंप ने उम्मीद जताई थी कि अगले एक सप्ताह में गाजा में सीजफायर हो सकता है, लेकिन उस समय उन्होंने और अधिक जानकारी नहीं दी थी. इससे पहले ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि वह ईरान और गाजा के मुद्दे पर अगले सोमवार को व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने जनवरी 2025 में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी.

इजरायल-हमास संघर्ष को खत्म करना ट्रंप की प्राथमिकता- कैरोलिन लेविट

इसके बाद से यह नेतन्याहू का तीसरा व्हाइट हाउस दौरा होगा. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को बताया कि ईरान पर इजरायल के हमलों के बाद अब इजरायल-हमास संघर्ष को खत्म करना ट्रंप की प्राथमिकता है. इजरायल ने 18 मार्च को गाजा में अपना सैन्य अभियान फिर से शुरू किया, जिसके साथ दो महीने का सीजफायर खत्म हो गया था. शनिवार को गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि तब से कम से कम 6,089 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि 21,013 लोग घायल हुए हैं. अक्टूबर 2023 में हमास-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 56,412 हो गया है, जबकि 133,054 लोग घायल हुए हैं.
Latest News

PM Modi In Ghana: पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ की द्विपक्षीय बैठक, जानिए क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ द्विपक्षीय बैठक की,...

More Articles Like This

Exit mobile version